30 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

Binddii 6th November 2025 Written Update: Kajal and Aviraj’s in trouble

Binddii 6th November 2025 Written Update On Tellybooster.com

कलर्स के सीरियल बिंदी की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां काजल अपनी बिंदी के लिए लड़ना चाहती है और इसके लिए वो भैया जी के घर से भाग भी जाती है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

एपिसोड की शुरुआत अविराज से होती है। जहां अविराज बिंदी को वादा करता है कि, वो उसकी मां को ढूंढ कर ही रहने वाला है। ऐसे में अविराज और बिंदी के बीच इमोशनल मोमेंट भी देखने को मिलता है क्योंकि, बिंदी अपनी मां की वजह से परेशान होती है और अविराज उसे ऐसा करने से मना करता है।

भैया जी की चाल

काजल को बंद कमरे में भैया जी और उसके आदमी परेशान करते है और सच बताने के लिए कहते है। लेकिन काजल भी जिद्द पर रहती है कि, वो किसी को भी सच नहीं बताएगी। दामिनी सौरभ को संभाल रही होती है। क्योंकि, अविराज को पुलिस ने बाहर निकाल दिया है और इस चीज को लेकर सौरभ गुस्से में होता है। दामिनी कहती है अविराज बाहर निकल गया है इसका मतलब का किसी अपने ने उसकी मदद की होगी। वही सौरभ को समझ नहीं आता है ये होगा कौन ? अविराज और बिंदी दोनों ही काजल को ढूंढने के लिए निकल जाते है और रास्ते में कई जगह उन्हें काजल का समान मिलता है। अविराज अभी भी इस बात से अंजान है कि, जिसे वो ढूंढ रहा है वो कोई और नहीं बल्कि काजल ही है। काजल अपने आप में हिम्मत लाने की कोशिश करती है क्योंकि बिंदी और सौरभ दोनों ही उसे बचाने में अपनी जी जान लगा दी है।

काजल की परेशानी

काजल इसी हिम्मत से भैया जी के आदमियों को मारने की सोचती है। वही भैया जी के आदमी खबर लाते है कि, अविराज को कुछ देर के लिए अंदर किया गया था। काजल की किडनैपिंग के लिए लेकिन बाद में वो बाहर निकल गया है। भैया जी इस चीज के परेशान हो जाते है क्योंकि ये बात अविराज को पता नहीं चलनी चाहिए थी। ऐसे में काजल गुंडों पर चाकू से हमला करती है और वहां से भागने की कोशिश करती है। अविराज काजल को ढूंढते – ढूंढते भैया जी के फार्म हाउस आ जाता है और वो अब, देखना चाहता है कि अंदर कौन – कौन है ? भागते हुए किसी भी तरह काजल भी दरवाजे तक आ जाती है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, खिचड़ से लतपथ काजल और अविराज वहां रहते है। काजल को अविराज चिल्लाने से मना करता है और सच बताने के लिए कहता है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें