Binddii 4th November 2025 Written Update On Tellybooster.com
कलर्स के सीरियल बिंदी की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां काजल हो गई है किडनैप। तो वही दूसरी तरफ, अविराज हो रहा है परेशान।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत अविराज से होती है। जहां अविराज को लेकर पुलिस थाने आती है और बाहर सभी लोग अविराज को जेल से बाहर करने की मांग करते है। लेकिन अविराज की बात कोई सुनता नहीं है और पुलिस अविराज को कहती है बहुत मुश्किल से तेरे ऊपर कोई FIR दर्ज हुई है। ऐसे में उतनी आसानी से बेल नहीं मिलेगी। अविराज कहता है उसने कुछ किया ही नहीं है तो सजा क्यों मिल रही है उसे ?
भैया जी की चाल
भैया जी एक बार फिर से काजल पर बुरी नजर डालते है। जहां काजल को वो उसके पास आने की सलाह देते है और जो भी वो छिपा रही है। ये बात बताने के लिए कहते है। लेकिन काजल कोई भी उनकी बात मानती नहीं है और कहती है। कलयुग है ये, सीता मरेगी नहीं। भैया जी उसका मजाक बनाते है और कहते है तेरा राम तो खुद लंका में रह रहा है। अविराज पुलिस से पूछता है उस पर केस किसने किया है एक बार सामने तो लेकर आओ ? सौरभ वहां आता है और अविराज का कॉलर पकड़ता है और कहता है, मेरी बहन को इसने ही अगवाह किया हुआ है। क्योंकि, मेरी बहन पांच बजे यहां आने वाली थी। लेकिन ये नहीं चाहता है कि वो जेल के बाहर आए। अविराज को याद आने लग जाता है भैया जी की ये चाल होगी क्योंकि, ऐसा करने के लिए पहले उसे भैया जी ने ही कहा था। सौरभ और दामिनी दोनों अविराज का सबूत लेकर आते है जिसे ये साबित हो जाएगा कि, अविराज की दोषी है। वही दूसरी तरफ भैया जी काजल को ब्लैकमेल करते है और उसे कहते है। जो भी उसने किया है सही नहीं किया है। अगर उसने सच नहीं बताया तो, पांच बजे तो पुलिस स्टेशन में जा भी नहीं पाएगी।
काजल की परेशानी
भैया जी काजल के चेहरे पर गर्म हवा मारते है। जिसे वो परेशान हो लेकिन काजल साफ – साफ का देती है। वो कितना भी कुछ कर लेगा। कोई भी सच उसे नहीं पता चलने वाला है। अविराज के कोर्ट के बाहर के वीडियो में कुछ दिक्कत होती है। जिसकी वजह से अविराज का चेहरा नजर नहीं आता है और ऐसे में अविराज कहता है उसे किसी का डर नहीं है। अगर उसने किया होता तो खुद बता देता। सौरभ अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए एक फोन कॉल करता है। जहां वो भैया जी को फोन करता है लेकिन भैया जी फोन नहीं उठाते है और वो अपने आदमी को कहता है बिंदी और माही को यहां लेकर आने के लिए जिसे ये साफ हो जाएगा। अविराज सोचने लगता है कि, भैया जी ने किडनैप किया है काजल को तो साफ हो गया है कि अब उनको हम पर भरोसा नहीं है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, काजल से सच बुलवाने के लिए, भैया जी कंचन को बुलाते है। जहां उसे देखकर काजल के होश उड़ जाते है। वही दूसरी तरफ बिंदी को काजल के कंगन मिलते है। जिसे, वो अपनी मां तक पहुंच सकती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

