30 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

Binddii 18th November 2025 रिटेन अपडेट: काजल की बची जान ? अविराज हुआ बेहोश

Binddii 18th November 2025 रिटेन अपडेट On Tellybooster.com

कलर्स के सीरियल बिंदी की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां काजल को बचाने के लिए अविराज अपनी जान की बाजी लगा देता है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

एपिसोड की शुरुआत काजल और अविराज से होती है। जहां अविराज काजल को होश में लाने की कोशिश करता है। अविराज पास में पड़े पानी की बॉटल को देखता है और काजल को पीने देता है। जिसे काजल की हालत में सुधार है।

अविराज ने बचाई काजल की जान

काजल बार – बार अविराज को कहती है, कि उसे कोर्ट चलना होगा गवाही देने के लिए। ऐसे में अविराज कहता है, वो जाएगा लेकिन यहां से निकलना उसका जरूरी है नहीं तो, काजल इस चीज के लिए भी उसके खिलाफ केस कर देगी। काजल को किसी भी तरह अविराज उस रूम में लेकर जाता है। जहां आग थोड़ी कम होती है और अविराज काजल के बीच एक पल के लिए इमोशनल मोमेंट देखने को मिलता है। वही, सौरभ काजल के लिए परेशान होता है कि किस तरह से वो आग से बाहर निकालेगा काजल को ?

काजल के सामने आया सच

अविराज को काजल खिड़की दिखाती है और उसे बाहर जाने की कोशिश करती है। बिंदी की नजर भी उस खिड़की पर जाती है। जहां दोनों दिवाल से एक दूसरे को देखते है और बिंदी अपनी मां को बचाने के लिए अपने मामा की मदद लेती है। काजल सौरभ को कहती है अविराज अंदर है। अविराज कहता है उसे अपनी बेटी के लिए जिंदा रहना होगा। बिंदी उसे लंबू दोस्त कहकर पुकारती है और सौरभ को समझ आता है कि ये बिंदी की मदद कोई और नहीं बल्कि अविराज कर रहा होता है। बिंदी कहती है उसे बचाए बिना वो नहीं जाएगी। अविराज अपनी बेटी के लिए कोशिश करता है लेकिन रूम में आग फैल गई होती है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, पुलिस भैया जी को बताती है कि, उसने काजल को पकड़ लिया है और अब जहां से मिली है वो दुबई के इंसान पर रजिस्टर है। अब ऐसे में भैया जी से पुलिस पूछती है काजल वहां कैसे चली गई ?

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

 

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें