बिग बॉस 19 अपडेट : सुम्बुल तौकीर ने किया अशनूर कौर को सपोर्ट ? सोशल मीडिया पर किया रिएक्ट!
सलमान खान का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 19 इन दिनों फिनाले के करीब पहुंच गया है। जहां अब हर कोई जानना चाहता है कि आखिरकार फिनाले किसके नाम होने वाला है ? और घर में बनने वाली है किसकी सरकार ?
सुम्बुल तौकीर ने किया सपोर्ट
वही अब जिस तरह सोशल मीडिया पर अशनूर कौर का वीडियो वायरल हो रहा है। जहां टिकट टू फिनाले टास्क में वुडनप्ले से तान्या को उन्होंने फिजिकल हर्ट किया है। इस पर अब वीकेंड के वार पर अब सलमान खान ने लगा दी है एक्ट्रेस अशनूर कौर की क्लास। जहां उन्होंने ने अशनूर के साथ – साथ सभी को घर के रूल याद दिलाए हैं और कहा है, बिग बॉस के घर में फिजिकल हर्ट करना रूल नहीं है। ऐसे में अशनूर ने माफी तो मांगी लेकिन अब टीवी एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर ने दिया है अशनूर का साथ।
गेम पर उठे सवाल
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कुनिका और अशनूर के गेम को एक्सपोज किया है। जहां उन्होंने ने कहां इस गेम में भी अशनूर को हर्ट किया गया था और पावर का यूज किया गया था। हालांकि अब पिछले दिनों टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने अशनूर की इस हरकत को गलत बताया था। अशनूर के इस हरकत के बाद उनके इविक्शन को लेकर बातें भी तेज हो गई हैं।
देखना दिलचस्प रहने वाला है कि क्या घर में अशनूर कौर के इविक्शन को लेकर क्या होगा बवाल?
जाननें के लिए बने रहिए Tellybooster. com के साथ।

