अनुपमा 9th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellybooster.com
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, अनुपमा हो चुकी है, राही और प्रेम को लेकर परेशान।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत गौतम से होती है। जहां गौतम पैसे के बारे में अकेले में बात करता है कि ये बात पराग कोठारी को पता नहीं चलना चाहिए। वही दूसरी तरफ गौतम की ये बात अंश सुन लेती है ओर अंश को अनुपमा ये बात सुने से मना करती है और उसे प्रार्थना और अपने रिश्ते पर ध्यान देने के लिए कहती है। क्योंकि, प्रार्थना ने उसे अपने बच्चे का पिता माना हुआ है।
राजा का टूटेगा कोठारी से रिश्ता ?
अनुपमा की बात अंश समझता है और उसे अपने रिश्ते पर ध्यान देने की बात कहता है। दूसरी तरफ वसुंधरा का फूट जाता है राजा पर गुस्सा और वो सबके सामने कहता है परी से वो प्यार करता है। उसके साथ ही वो रहना चाहता है। वसुंधरा की ये बात सुनकर सब बाहर आ जाते है और पराग भी राजा को भला बुरा कहता है जिसके बाद वो खुद ही कहता है परी से वो मिलने गया था। राही और प्रेम डर जाते है क्योंकि, इस काम में उन्होंने भी उसका साथ दिया है। वसुंधरा कहती है इसका मतलब ये है तुमलोग बुटीक नहीं गए थे। पराग राजा को ऐसा करने के लिए चिल्लाता है वसुंधरा राही को भला बुरा कहती ह क्योंकि उसकी वजह से ही राजा उस घर में गया था। राजा कहता है भाभी की गलती नहीं है और परी राजा दोनों ने एक दूसरे को माफ कर दिया है। पराग शर्त रखता है उसे जाना है तो जाए लेकिन कोठारी परिवार से उसे हिस्सा नहीं मिलेगा।
अनुपमा का सपना
राजा इस बात को मान लेता है और घर से अलग रहने की बात करता है। इस वजह राही उसका साथ देती है। माही कहती है ये करना सही नहीं होने वाला है। राही की परवारिश पर अनुपमा को वसुंधरा भला बुरा कहती है। जिसके बाद राही और प्रेम के बीच भी बहस हो जाती है। अनुपमा सपना देखती है कि राही और प्रेम के रिश्ते इतने खराब है कि, प्रेम उसे थप्पड़ मारने की कोशिश करता है लेकिन अनुपमा रोक लेती है। वही इस बीच ही उसका सपना टूट जाता है और वो सोचती है ऐसा किसी भी हालत में नहीं होना चाहिए।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, गौतम को अंश धमकी देता है उसने कंपनी में जो घपला किया है अंश को पता चल गया है। वही दूसरी तरफ राजा और परी के लिए पराग अनुपमा को तलाक़ के पेपर देते है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

