अनुपमा 9th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, अनुपमा अब प्रार्थना और पाखी के लिए है परेशान।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अनुपमा से होती है। जहां, अनुपमा पाखी को रिश्ते को लेकर समझाती है और उसे कहती है उसे यकीन है कि, दिवाकर अच्छा होगा लेकिन हर चीज देख लेने क्या दिक्कत है ?
पाखी का अकेलापन
अनुपमा को पाखी अपना अकेलापन बताती है कि, किस तरह से वो अपनी जिंदगी अकेले जी रही है कब तक वो बाहर भी जाएगी तो, इशानी के साथ जाएगी ? अनुपमा इस बात को समझती है लेकिन पाखी को पुराने रिश्ते को समझने की कोशिश करने को कहती है। पाखी अनुपमा की बात को समझती है और कहती है वो आगे से ध्यान देगी ऐसी चीजों पर। कोठारी हाउस में प्रार्थना के जश्न का की तैयारियां होती है। जहां, अब बा घर से फॉर्महाउस जाने का ठान लेती है। प्रार्थना कहती है बा नहीं रहेंगी तो भी चलेगा। क्योंकि, उसके ससुराल वाले का यहां रहना जरूरी है। बा प्रार्थना के ससुराल वाले को बुरा भला कहती है और कहती है, जो लोग गौतम जैसे लड़के को दमाद बना सकते है वो कुछ भी कर सकते है ? प्रार्थना यहां है सिर्फ और सिर्फ मां की वजह से। पराग और ख्याति बा को समझाते है जिसके बाद ख्याति भी बा को कहती है नहीं जाने के लिए। माही प्रार्थना को गौतम के बारे में बुरा बोलने के लिए मना करती है। जहां इस बात पर प्रार्थना का साथ राही भी देती है।
वसुंधरा और प्रार्थना की बहस
अनुपमा के घर सभी तैयार हो कर निकल रहे होते है। जहां अनुपमा का सभी इंतजार करते है और वो अंश से कहती है आज का दिन उसके लिए खास है इसलिए वो ऐस कुछ भी नहीं होने देगी जिसे सब खराब हो। अंश इस बीच ही रिश्ते को लेकर पूछता है कि, एक रिश्ते में दोनों की रजामंदी है तो वो स्वार्थी तो नहीं होंगे ना ? अनुपमा कहती है उसे किसी को नुकसान नहीं होना चाहिए। किंजल तोशु को शांत रहने के लिए कहती है क्योंकि परी के दिमाग में उसे कुछ भी उल्टा सीधा नहीं भरना है। तोशु परी को कहता है राजा को छोड़ देने के लिए उसकी जिंदगी मुंबई में है लेकिन परी मना करती है और कहती है आज भी वो राजा से प्यार करती है। राही के सामने दिवाकर आ जाता है और वो कहता है कि, पाखी के साथ जो भी वो कर रहा है सब नाटक है असली प्यार तो, राही से वो करता है। ये सुनकर राही डर जाती है लेकिन ये सब सपना होता है। प्रेम वहां आकर राही को शांत करवाता है और उसके साथ फ्लर्ट करने की कोशिश करता है।
राही और प्रेम का रोमांस
राही और प्रेम को एकसाथ नीता काकी देख लेती हैं। जहां, दोनों ही बहुत अनकंफर्टेबल हो जाते है। राजा प्रेम से पूछता है उसका आउटफिट सही तो है ? क्योंकि परी आ रही है तो उसे अच्छा लगेगा। प्रेम राजा को हिम्मत देता है और कहता है उसका प्यार सच्चा है। उसे हिम्मत नहीं हारनी होगी। अनुपमा और उसका पूरा परिवार कोठारी घर आता है।। जहां सभी का स्वागत बहुत अच्छी तरह से होता है। लेकिन अंश को बस आशीर्वाद नहीं देती है। जिसके लिए अंश को बुरा लगता है। शाह परिवार के बारे में वसुंधरा भला बुरा कहती है जिसे बा कहती है इसने कभी भी सही बोलना सीखा ही नहीं है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, वसुंधरा चाहती है कि, प्रार्थना के साथ गोदभराई में गौतम बैठे। जिसके बाद जैसे ही वो बैठने जाता है अनुपमा वहां से चेयर को हटा देती है अपने पैरों से। जिसे देखकर हो जाते है सभी हैरान।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

