अनुपमा 9th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, अनुपमा अब अपने फैशन शो को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हो चुकी है।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अनुपमा से होती है। जहां अनुपमा अपने ऑडियंस को संभालने और उनका दिल जीत के लिए इस फैशन के पीछे का मोटिव बताती है।
अनुपमा का फैशन
अनुपमा इस सारी चीजों का क्रेडिट परी को देती है। जहां वो कहती है कि, परी की चीजों इस ये सारे मटेरियल को बनाया है। जिसके बाद परी के काम को देखने के लिए सभी लोग बहुत ही ज्यादा एक्सिडटेड हो जाते है और राही अपनी मां को लेकर खुश होती है। अनुपमा अपना फ़ैशन शो शुरू करती है और उसका लुक हर किसी को पसंद आता है। अनुपमा को फैशन करता देख सरिता ताई का भी मन हो जाता है और सबके समझाने के बाद भी वो स्टेज पर जाती है। राही अपनी मां से अपने पापा के रिश्ते को लेकर याद करती है कि, किस तरह उसके पापा भी शो टॉपर हुआ करते थे और कितना प्यार करते थे। अनुपमा सोचती है राही का वो सपना आज पूरा कर देगी, शो टॉपर बनकर। अनुपमा को इस बीच ही पान की स्मेल आती है और उस समझ नहीं आता है यहां कौन ये काम कर रहा है ?
अनुपमा की जान पर आया खतरा ?
नेक्स्ट फैशन शो के लिए सभी तैयार होते है और इवेंट जितनी अच्छे तरीके से जाता है उतना ही इवेंट ऑर्गनाइजर को दिक्कत होता है। अपने आदमियों से कहकर वो सब कुछ अब खराब करने के लिए कहती है। राही का टाइम होता है स्टेज पर जाने का लेकिन उसे अंदर से कोई आवाज आती है और वो वहां जाती है देखने के लिए। लेकिन तब तक राही को सभी स्टेज पर बुलाते है और वो स्टेज पर जाती है। अनुपमा राही को देखकर खुश होती है। लेकिन, अचानक से स्टेज के डेकोरेशन देखती है जो गिरने वाला होता है। ये देखकर अनुपमा वहां आती है और राही को धक्का देखकर खुद वहां चोट खा लेती है। अनुपमा के लिए सभी डर जाते है और किसी भी तरह लाइटिंग बंद करवाते है। जिसके आबाद अनुपमा को सब बाहर निकालते है और इवेंट को लेकर कहते है क्या अब ये नहीं होने वाला है ? अनुपमा इस चीज के लिए तैयार होती है और कहती है जो होना था वो हो गया है। रजनी इस शो को बंद करने की बात करती है लेकिन अनुपमा मना करती है और कहती है शो मस्ट गो ऑन। ऐसे में ये देखकर सब वापस से स्टार्ट करने का सोचते है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, अनुपमा और राही दोनों को समझ नहीं आता है कि इतना बड़ा हादसा हो कैसे गया ? जिसके बाद जसप्रीत कहती है, अनुपमा थी शो टॉपर जिसके बाद सभी को लगता है अनुपमा को कोई मारना चाहता है। ऐसे में अनुपमा कहती है आदमी पकड़े गए है दो आदमी थे। इवेंट ऑर्गनाइजर शख्स को कॉल करती है और अनुपमा उस लेडी का वीडियो बना लेती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

