अनुपमा 4th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, अनुपमा अब फैशन शो के लिए पूरी तरह तैयार हो गई है।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत रजनी से होती है। अनुपमा से होती है। जहां अनुपमा ईशानी और पर दोनों को नींद से उठाने की कोशिश करती है। लेकिन, परी और ईशानी उठती नहीं है।
अनुपमा का रैंप वॉक
ऐसे में अनुपमा और बेडशीट और तकिया पहनकर आती है और फैशन शो करती है। जिसे देखकर सभी हंसी छूट जाती है। वही अनुपमा चेंज करके आती है और तब तक परी के घर पर एक ताई आती है। जो अपनी पोती के लिए ड्रेस सिलवाना चाहती है। लेकिन ईशानी कहती है फ्री में वो परी कोई काम नहीं करती है। जिसके बाद वो जाती है लेकिन परी उसे रोक लेती है और कहती है ये काम हो जाएगा। चिंता की बात नहीं है। ऐसे में, अनुपमा परी को शाबाशी देती है और अपना हुनर दिखाने को कहती है। दूसरी तरफ राही और प्रेम दोनों जमकर पढ़ाई के साथ – साथ डांस भी करते है और राही बताती है कि उसके सर घर पर भी टयूशन देने आते है और प्रेम इस बारे में राही को कहता है घर पर उसे ट्यूशन लेना चाहिए। जिसके बाद प्रेम घर पर भी बताने का फैसला करता है। दूसरी तरफ तोशू पराग के बिजनेस से जल रहा होता है क्योंकि अब नया पैसा वही से बन रहा है। तोशु कहता है, एलिमनी के तौर पर वो बहुत पैसे लेगा और तोशु के इस बात पर बाउजी उसे मारते है। पाखी अपने भाई के सपोर्ट पर आती है लेकिन, बाउजी उसे भी शांत होने के लिए कहते है।
प्रार्थना की जिद्द
वसुंधरा और गौतम बात करते है कि, पराग को अनुपमा के चॉल का पता नहीं चलना चाहिए। ऐसे में, तभी राही के टीचर आ जाते है और राही उन्हें लेकर अंदर जाती है। राही के टीचर को लेकर गौतम वसुंधरा को भड़काता है और कहता है टीचर कम कुछ और ज्यादा लग रहा है। अनुपमा और भारती काम से बाहर जाते है। जहां वो निक्की को देखती है और कहती है प्रेगनेंट लेडी के चेहरे पर लग ग्लो होता है। ऐसे में तभी निक्की गिर जाती है और अभी लोग उसे उठाते है। अनुपमा को सब रोड की हालत बताते है क्योंकि, इस रोड की हालत बहुत खराब है और कोई ना कोई गिरता रहता है। अनुपमा से सब रजनी से बात करने को कहते है और अनुपमा बात करने के लिए रजनी के पास जाती भी है। राही के टीचर को लेकर वसुंधरा से राही कहती है उसकी दोस्त भी आने वाली थी क्या हुआ ? राही कहती है उसकी तबियत खराब हो गई थी। इस बात पर राही को टांट मारा जाता है लेकिन तब तक ख्याति और प्रार्थना आते है रिपोर्ट्स के लेकर जहां, ख्याति कहती है उसकी सोनोग्राफी बहुत अच्छी है और बा – राही नजर लेती है। तब तक बस कहती है इस परिवार में गोदभराई बहुत अच्छे से होगी। लेकिन प्रार्थना कहती है उसके ससुराल वाले भी आएंगे तो ऐसा नहीं होगा। वही रजनी को सारी बात अनुपमा बताती है और रजनी कहती है सब हो जाएगा। उसने कह दिया मतलब हो जाएगा। पराग और गौतम मुंबई आते है। जहां गौतम पराग को आराम करने को कहता है लेकिन, पराग मना करता है और सीधा रजनी के ऑफिस जाता है। पराग और गौतम को लेकर उसके पीए रजनी को कहने आते है। गौतम गांधी आया है। ये बात सुनकर अनुपमा पूछती है उसने नाम किसका लिया ? रजनी कहती ह किसी का नहीं मीटिंग में लेट हो रहा है जाने से। जिसके बाद अनुपमा बाहर जाते ही पराग को देखती है और पराग की नजर उस पर जाती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, फैशन शो के लिए राही भी अपनी मां के पास आती है। जहां अनुपमा अब फैशन शो के लिए सबको तैयार करती है। वही रजनी राही और अनुपमा दोनों के रिश्ते को तोड़ने की कोशिश करती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

