अनुपमा 3rd जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, जहां, अब भारती को लेकर सभी हो जाते है इमोशनल।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अनुपमा से होती है। जहां अनुपमा सभी के सामने जसप्रीत और भारती के लिए स्टैंड लेती है और कहती है जब उसने कुछ ऐसा किया नहीं है तो चिंता फिर क्यों है ?
अनुपमा का गुस्सा
अनुपमा इशानी और जसप्रीत को अपना सर नीचे करने से मना करती है और कहती है, जमाने का काम है लोग तो कुछ कहेंगे। अनुपमा चॉलवालों से लड़ने के लिए तैयार हो जाती है जहां अब अनुपमा को बीच में आने से मना करते है लेकिन अनुपमा मर्द और औरत के समाज को लेकर काफी कुछ लोगों को समझाती है। अनुपमा कहती है अगर आज इन पर झूठा इल्जाम लगा हुआ है कल आप पर लग सकता है ? क्या करेंगे फिर ? मुझे काम पर आने से देर हो जाती है एक्स मतलब ये नहीं है कि कोई और बाहर कुछ कर रहा है। अनुपमा की इस बात पर रजनी और प्रेरणा एक – दूसरे को देखते है।। जिसके बाद अनुपमा सभी को कहती है किसी का आधा अधूरा सच सुनकर सभी मीडिया ने भी नमक लगाया है। अनुपमा एक – एक कर सभी को डांट लगाती है। जिसके बाद सभी लोग अनुपमा की बातों को समझते है।
वसुंधरा का गुस्सा
वसुंधरा प्रेम और राही को घर जल्दी आने के लिए कहती है क्योंकि,इस बार बहुत ही ज्यादा बात आगे बढ़ गई होती है। वसुंधरा को ख्याति चिंता करने से मना करती है और कहती है, बीपी बढ़ जाएगा। वसुंधरा फिर से अनुपमा को बीच में लेकर आ जाती है और इस बार ख्याति कहती है आप भगवान से ज़्यादा अनुपमा का नाम ले रही है। बा राही को लेकर कहती है वहां है अब तो उसकी पढ़ाई नहीं छूट रही थी ? घर के काम के समय छूट जाती है ? ख्याति वसुंधरा से कहती है वो बात करेगी राही से। दूसरी तरफ, किंजल को तोशू की हरकत के लिए बुरा लगता है और अंश उसे जी भरकर रोने के लिए कहता है। जहां वो कहता है रोना अच्छा होता है। किंजल उसे तोशू की गलती को गिनवाती है और अंश किंजल को अपना मूड ठीक करने को कहती है। अंश में समर्थ की झलक नजर आती है किंजल को जिसे वो बहुत खुश होती है।
भारती की विदाई
भारती की विदाई के लिए सब तैयारी करते है और सभी इस दौरान भारती से मांगते है माफी। वही विद्याई के वक्त अनुपमा भारती को कहती है उसे खुश हो कर जाना चाहिए़। भारती एक – एककर सबसे मिलती है और काफी ज्यादा इमोशनल हो जाती है। जाते – जाते राही को भारती कहती है, अनुपमा बहुत प्यार करती है उसे रोने नहीं देना। राही को प्रेरणा की बात याद आ जाती है। दूसरी तरफ, अब अनुपमा ढोल के साथ – साथ भारती की विदाई करवाती है और सभी इमोशनल हो जाते है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, अनुपमा को लेकर रजनी सोचती है। अनुपमा की ये अच्छाई उसके बहुत काम आई है। अब उसे क़ीमत चुकानी होगी। दूसरी तरफ भारती पेपर्स को देख लेती है। जहां अनुपमा के साइन को वो देख लेती है और अनुपमा से साइन के बारे में पूछती है और तब तक रजनी वहां आ जाती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

