अनुपमा 31st दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, जहां अनुपमा राही और प्रेम के लिए हो जाती परेशान।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत राही से होती है। जहां, राही देखती है प्रेरणा और प्रेम दोनों एक – दूसरे को पहले से ही जानते होते है। ये बात अब राही को पसंद नहीं आती है।
भारती और वरुण की शादी
प्रेम प्रेरणा को लेकर कहता है, कॉलेज डे से दोनों एक – दूसरे को जान रहे होते है। अनुपमा तीनों को देख रही होती है लेकिन उसे अच्छा नहीं लगता है। प्रेम वहां से चला जाता है। रजनी और अनुपमा दोनों वहां से चले जाते है। लेकिन तब तक रजनी के मीडिया वाले दोस्त आ जाते है। रजनी अनुपमा से झूठ कहती है लेकिन, असल में रजनी ने ही मीडिया वाले को बुलाया होता है। रजनी अपनी चाल के खुद पर नाज करती है कि, चॉल वाली के साथ उसने अपने बेटे की शादी की है। इशानी अपने शूट वाले लोकेशन पर जाती है लेकिन, इशानी को वहां कोई नजर नहीं आता है। इशानी को जगह सही नहीं लग रही होती है। अनुपमा का बार – बार जी घबरा रहा होता है लेकिन, वो अपने मन को शांत करवाती है। रजनी वहां आती है प्रेरणा से बात करने के लिए लेकिन प्रेरणा उसे कहती है अगर उसने ऐसा कुछ किया तो मीडिया वाले के सामने ही वो उसकी असलियत ला देगी। अनुपमा से प्रेरणा बात करने आ जाती है और प्रेरणा की हरकत पर रजनी हो जाती है इमोशनल। अनुपमा रजनी को समझती है कि, बेटी आई है इस बात की खुशी उसे होनी चाहिए।
प्रेम की माफी
इशानी को दोस्तों से पता चलता है कि, ये प्रोडक्शन हाउस फेक है और इस फेंक के लिए वहां से उन्हें निकल जाना चाहिए। ईशानी जब तक फोन करती ह तब तक पुलिस वहां आ जाती है और सभी को लेकर चली जाती है। पाखी बार – बार इशानी को फोन करती है लेकिन, इशानी का फोन लग नहीं रहा होता है। प्रेरणा इस बीच ही प्रेम से राही को लेकर बुराई करती है और प्रेम उसे ऐसा करने से मना करता है क्यूंकि, राही उसकी पत्नी है। दोनों की दोस्ती को लेकर बा अब राही को सावधान करवाती है कि, वनराज और काव्या भी दोस्त ही थे लेकिन, अनुपमा ने गलती कर दी थी। वही दूसरी तरफ राही को भी समझ आ जाता है ये बात। वरुण और भारती दोनों एक – दूसरे को वादा करते है कभी भी जिंदगी में एक – दूसरे का साथ नहीं छोड़ेंगे। भारती वरुण के इस प्यार से बहुत खुश होती है। प्रेम राही से बात करने आता है लेकिन, राही कहती है शादी पर ध्यान देने के लिए। इशानी अपनी बात पुलिस वालों को समझाती है लेकिन इशानी की बात की सुनता नहीं है। प्रेरणा अनुपमा से बात करती है और अपने गुरु होने के नाते उसे कहती है कि उसे मदद चाहिए होगी लेकिन शादी के बाद। इशानी पाखी को फोन करती है लेकिन तब तक ईशानी चली आती है फोटो लेने के लिए। जिसकी वजह से वो फोन नहीं उठाती है। घर में इशानी का फोन कोई नहीं उठाता है और इशानी जसप्रीत को फोन करती है उसे पूरा मामला बताती है।
रजनी की चाल
रजनी अपने पेपर साइन करवाने के लिए अनुपमा के पास जाती है लेकिन, रजनी से तब तक पेपर गिर जाते हैं और अनुपमा वहां से अपना काम करके चली जाती है। रजनी को लगने लगता है कि, कुछ भी करके पेपर उसे साइन करवाना होगा। प्रेम अपनी बात राही को समझाता है और कहता है उसकी जिंदगी में राही ही पहली लड़की है और पहला प्यार भी वही है। राही को प्रेम की बात पर विश्वास हो जाता है। जहां दोनों के बीच नजदीकियां देखने को मिलती है और अनुपमा दोनों को देखकर बहुत खुश हो जाती है। अनुपमा प्रेरणा को कहती है दोनों ने अपने प्यार के लिए बहुत कुछ किया है। प्रेरणा कहती है उसे इतनी जल्दी ये सब में नहीं पड़ना है। उसे अभी अपना करियर बनाना है। जसप्रीत इशानी को बचाने के लिए पुलिस स्टेशन आती है। दूसरी तरफ अनुपमा से जसप्रीत झूठ कहती है और वहां से चली जाती है। कन्यादान की विधि शुरू हो जाती है और रजनी की चिंता बढ़ने लग जाती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, अनुपमा रजनी के पेपर पर साइन कर देती है। जिसके बाद राही और प्रेम दोनों ही कहते है उन्हें भी करना चाहिए था क्योंकि, उन्होंने गलत किया है। दूसरी तरफ रजनी पेपर को लेकर बहुत खुश हो जाती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

