अनुपमा 26th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, अनुपमा खाने को लेकर परेशान हो जाती है। वही दूसरी तरफ, राही और माही में हो जाती है बहस।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत अनुपमा से होती है। जहां वो डांस कर रही होती है और तभी उसे सेट से फ़ोन आता है सेट पर आने के लिए सभी चिंता में होते है कि क्या हुआ है ? जसप्रीत कहती है जब हमने नहीं कुछ किया है तो, डरने की जरूरत नहीं है हमें। सभी सेट पर जाने के लिए निकल जाते है। वही दूसरी तरफ माही ख्याति से बात करने की कोशिश करती है लेकिन ख्याति उसे कोई जवाब नहीं देती है। माही दूध गर्म करने के लिए रखती है और ख्याति को ध्यान रखने के लिए कहती है। राही का ध्यान किचन में पढ़ाई पर लगा होता है। इसलिए वो किसी की बात नहीं सुनती है।
अनुपमा की परेशानी
ख्याति को प्रार्थना बुलाती है। जिसके बाद वो राही को जिम्मेदारी देकर चली जाती है। वही दूसरी तरफ राही भी किचन से निकल जाती है। तब तक दूध उबल कर जल जाता है और ख्याति राही की गलती को छिपाती है लेकिन, राही कहती है कि ये जिम्मेदारी उसे दी गई थी। ऐसे में राही को वसुंधरा चिल्लाती है और कहती है आगे से नहीं होना चाहिए। राही को बुक लेकर पढ़ने से माही मना करती है क्योंकि, किचन वो जगह नहीं है। दोनों में बहस शुरु हो जाती है। लेकिन बा शांत करवा देती है। अनुपमा सेट पर जाती है और अपनी बातें रखने की कोशिश करती है लेकिन उसकी बात को कोई समझता नहीं है और सभी को जेल जाने की धमकी देते है। राही से प्रेम पहले दिन के बारे में पूछता है और राही कुछ नहीं कहती है। प्रेम समझ जाता है कि, वसुंधरा ने नहीं जाने दिया। वो कहता है आज वो बात करेगा। लेकिन तब तक वसुंधरा उसके कमरे में आ जाती है और प्रेम वसुंधरा में बहस हो जाती है। राही प्रेम को ही समझाती है और बात को छोड़ने के लिए कहती है।
गौतम की चाल
बा बहुत खुश होती है उसका प्रोडक्ट मार्केट में गया है और इस प्रोडक्ट से सभी लोग खुश होते है। वही बा अनुपमा की तारीफ करती है वो ना होकर भी साथ में है। दूसरी तरफ गौतम सारी चीजों को खराब करने की कोशिश करता है और फेक प्रोडक्ट बनाने की कोशिश। अनुपमा और सभी के फोटो लिए जाते है और वायरल करने को कहा जाता है। सीरियल की आर्टिस्ट का तबियत ज्यादा खराब हो जाता है। जहां अनुपमा इमोशनल हो जाती है और कॉर्नर में रोती है। ये देखकर अब उसे हीरोइन समझ बैठते है लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता है। प्रेम अपना कॉन्ट्रैक्ट बताता है कि उसे बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। जहां सेलेब्स वगैरा भी रहेंगे और ये बात अभी किसी को नहीं बताना है। राही उसे समझाती है कि उसे छिपाना नहीं चाहिए। लेकिन इस बात में प्रेम राही की नहीं सुनता है। राही प्रेम को एक सेफ का ड्रेस देती है। जो प्रेम को काफी पसंद आता है और इस दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ती है। वही दूसरी तरफ अनुपमा और सभी घर आते है और जसप्रीत सबको समझाती है कि हमने नहीं किया है कुछ तो नहीं होगा कुछ हमारे साथ। परी को तोशू तलाक के लिए फोन करता है लेकिन वो मना करती है और कहती है आगे क्या करेगी कुछ आईडिया नहीं है लेकिन अभी फैशन का काम मिला है तो वो बहुत खुश है। ये सुनकर तोशू भी खुश हो जाता है।
अनुपमा की चिंता बढ़ती ही जाती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, खाने को लेकर अनुपमा के घर पुलिस आती है उसे गिरफ्तार करने के लिए। वही गौतम प्रोडक्ट को लेकर चल रहा है अपनी चाल। जहां लीला और अंश होते है गिरफ्तार।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

