अनुपमा 26th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, जहां अनुपमा से अब ईशानी मांग रही होती है माफी।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत ईशानी और अनुपमा से होती है। जहां, सभी के सामने अनुपमा ईशानी को डांट लगाती है कि, घर में जितने बेकार काम थे वो सब ईशानी ने सीख लिया है ?
अनुपमा का फूटा गुस्सा ?
उसे अपने पापा जैसा बना चाहिए था ? लेकिन वो बनी भी क्या पाखी और तोशु जैसा ? चोरी करना झूठ बोलना ये सब दोनों की नियत में ही है। लेकिन ऐसे में ईशानी अनुपमा से माफी मांगती है और कहती है, उसका कोई इरादा नहीं था ऐसा करने का काम की वजह से उसने ऐसा किया हुआ है। ईशानी को लेकर अनुपमा काफी ज्यादा इमोशनल हो जाती है कि, अहमदाबाद में गई तो वहां भी शांति से नहीं रहने दी और मुंबई भी आई तो मुंबई में भी उसे कोई शांति से नहीं रहने दे रहा है। जसप्रीत अनुपमा को लेकर कहती है ईशानी जो ये सब नाटक करती है ना कि, काम है काम है। ये काम भी उसे अनुपमा की वजह से ही मिला हुआ है। भारती की पैरोंए गिर कर ईशानी माफी मांगती है और कहती है उसने गिरवी रखे हुए थे और पैसे मिलते ही वो लौटा देगी। ईशानी इस बात को लेकर अनुपमा से भी माफी मांगती है।
अंश और प्रार्थना का रिश्ता
अंश प्रार्थना दोनों के बीच हंसी मजाक चल रहा होता है। अंश बताता है कि, प्रार्थना और उसके बच्चे से मिलने के लिए अंश बहुत एक्साइटेड है। ऐसे में, अंश को प्रार्थना बताती है कि, गौतम ने नीचे क्या – क्या किया हुआ है। अंश गौतम की बातों पर गुस्सा करने लग जाता है। लेकिन, अंश के गुस्से को प्रार्थना शांत करवाती है और दोनों की बातों को गौतम सुनता है। जहां वो कहता है बच्चा गौतम का है और वो इसे लेकर रहेगा। अनुपमा राही को पुलिस बुलाने के लिए कहती है। जहां वो कहती है, कि सजा सबके लिए एक जैसी होती है और ऐसा ही होना चाहिए। चॉलवाले भी अनुपमा को कहते है हां आपका फैसला सही है। अनुपमा को ऐसा करने से पाखी और वो दोनों ही मना कर देते है। जिसके बाद, रजनी का फैसला अनुपमा जानना चाहती है। ईशानी को रजनी माफ कर देती है और वो कहती है अनुपमा ने कुछ गलत नहीं किया है। इसलिए उसे अपने पर नाज होना चाहिए।
राही और प्रेम की चिंता
राही और प्रेम को अनुपमा के लिए चिंता होती है। जहां प्रेम बिल्डर की बात करता है और कहता है उसने पता किया है प्रोजेक्ट पूरी तरह से सही है। राही, पराग पर भरोसा जताती है और कहती उनका फैसला गलत नहीं हो सकता है। दूसरी तरफ राही को लगता है कोई उसका पीछा कर रहा है। राही को अब प्रेम कोचिंग के लिएदूसरी जगह ज्वाइन करने के लिए कहता है क्योंकि, दिवाकर का कोई भरोसा नहीं है। दिवाकर उसी कैफे में होता है। जहां राही होती है। दोनों को अलग करने के लिए दिवाकर नई चाल चलते रहता है। अनुपमा को सभी आराम करने के लिए छोड़ देते है। रजनी साइन करवाने आती है और कहती है अनुपमा के पास वो है। आप सभी जाओ। रजनी को समझ नहीं आता है कि, अनुपमा कब उठेगी।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, क्रिसमस में अब राही सोचने लग जाती है कि, अनुपमा सबसे पहले गिफ्ट उसे देगी। लेकिन बीच में ही प्रेरणा आ जाती है और उसकी नजर प्रेम पर चली जाती है। प्रेम और अनुपमा पर प्रेरणा अपना हक बताती है जिसे राही नाराज हो जाती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

