अनुपमा 21st जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, जहां अनुपमा अब रजनी से बदला लेने के लिए उसके घर जाती है।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत रजनी और अनुपमा से होती है। जहां अनुपमा कहती है उसे चॉल वालों से माफी मांगनी होगी। उसके जैसा गिरा हुआ इंसान आज तक अनुपमा ने देखा नहीं है।
अनुपमा का गुस्सा
अनुपमा रजनी को उसके घर चलने को कहती है लेकिन रजनी भी जाती है बल्कि वो कहती है आज तक रजनी ने जिस भी चीज की चाह रखी हुई थी हर चीज उसे मिली हुई है। ऐसे में अगर उसने रजनी को छूने की कोशिश भी की तो सही नहीं होने वाला है। रजनी अपने अतीत के पन्ने को खोलकर इस बार वो बताती है कि, किस तरह हर चीन के लिए उसने बचपन में अपना दिल जलाया था। लेकिन, आज हर चीज उसके पास है। अनुपमा रजनी को कायर कहती है क्योंकि उसने जो भी किया है सबसे छिपते – छिपाते हुए किया है। जिसके बाद अनुपमा इस चीज को लेकर कहती है भगवान ने उसके साथ गलत किया है लेकिन वो क्यों ऐसा कर रही है ? रजनी के साथ – साथ इसमें कई सारे लोग है।
रजनी की चाल
रजनी अपने पति के मौत के बारे में बताती है कि, चाय में चीनी कम होने के कारण उसने क्या कुछ झेला नहीं है। राही चॉल से अपनी मां के हाथ के निशान हटा देती है।। लेकिन इसे देखकर प्रेम उसे संभालता है और कहता है अगर अभी उन्होंने मम्मी का साथ नहीं दिया तो सही नहीं होने वाला है। आज मम्मी को उनके साथ की जरूरत है। वही अनुपमा अब रजनी को वहां से लेकर जाती है माफी मांगने के लिए। उसने जिस भी तरह से ये काम किया है काम अच्छा नहीं किया है। रजनी के नौकर अनुपमा को घर से निकालने की कोशिश करते हैं और इस चीज में वो कामयाब भी हो जाते है। अनुपमा के पैरों में पत्थर गिरने की वजह से कई जगह उसे चोट लग गई होती है। जिसके बाद अनुपमा घायल होकर अपने कान्हा जी के मंदिर जाती हैं। रास्ते में उसे हर वो पल याद आता है जो रजनी ने उसके साथ किए हुआ है। अनुपमा भगवान से कहती है उसकी इतनी परीक्षा ना ले। जिसकी वजह से वो अपना दम तोड़ देगी। सजा उसे देनी है तो, सिर्फ अनुपमा को दीजिए ये सब में बेचारों की क्या गलती है। अनुपमा उसी मंदिर में रहती है और पराग वहां आता है। अनुपमा उसे जाने के लिए कहती है लेकिन पराग उसे सच बताता है कि, उसे पहले ये सब पता नहीं था। उसे सिर्फ इतना बताया गया था कि आप चॉल वालों से बात कर रही है। अनुपमा को रजनी और पराग की बातचीत याद आती है। अनुपमा पराग से पूछती है क्या उसे भी यही लगता है रजनी ने गलत किया है ?
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, अनुपमा को चॉल वाले घर में आने से मना कर देते है। लेकिन अनुपमा जाने के लिए तैयार नहीं होती है। वही दूसरी तरफ, अनुपमा रजनी के खिलाफ कंप्लेन करने जाती है। जहां उसे रजनी के खिलाफ सबूत लाने के लिए कहा जाता है। ऐसे में, रजनी उसे कहती है कहां से सबूत देगी ? होगा तब वो देगी।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

