अनुपमा 20th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters. com
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, अब अनुपमा हो चुकी है अपने घरवालों को लेकर परेशान।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अनुपमा से होती है। जहां अनुपम चॉलवालों से माफी मांगती है और कहती है उसने जो भी किया है उसका अफसोस उसे है लेकिन वो अभी अपनी गलती को सुधारने के लिए तैयार है।
अनुपमा का गुस्सा
अनुपमा सभी से कहती है राजनीति की गद्दी हर किसी के पास टिक नहीं पाती है और ये तो एक झूठ है। इस झूठ को वो सबके सामने लेकर आएगी। वही पराग रजनी पर गुस्सा करता है और कहता है उसने अभी तक अनुपमा को समझा नहीं है। क्योंकि, अनुपमा वो चिंगारी है जिसने कभी भी हार नहीं मानी है बल्कि हर किसी को अपना बना लिया है। रजनी ऐसा कहने से पराग को मना करती है और कहती है उसका प्लान बहुत ही ज्यादा अच्छा है पराग को चिंता करने की जरूरत नहीं है। पराग रजनी पर अब कैरेक्टर को लेकर भी सवाल करता है और कहता है। उसने देखा है कि किस तरह से रजनी अपनी बेटी को अपने से दूर कर दी हुई है। यही अच्छाई अनुपमा में है। जो अनुपमा ने दूसरों के बच्चों को भी अपना लिया हुआ है।
रजनी की चाल
रजनी कहती है वो कभी भी अनुपमा से हार नहीं सकती है। पराग उसे कहता है अभी जो भी हुआ है उसमें अनुपमा ही जीती हुई है। अनुपमा इन सारे चीजों में सभी का साथ मांगती है और कहती है सच की इस बार भी जीत हुई है और आगे भी होगी। इसलिए इसमें सभी लोग उसका साथ दीजिए। अनुपमा को सभी का साथ मिलता है और घर में जाकर वो बात करती है अगर किस तरह से किया जाएगा। अनुपमा पर तभी ही कुछ लोग आरोप लगाते है और बद्दुआ देते है उसने उनकी ईमानदारी का फायदा उठाया हुआ है। तोशू और पाखी दोनों ही बताते है किस तरह से अनुपमा ने मुंबई में बवाल किया हुआ है। बा इन सारी चीजों को देखती है और कहती है कि अनुपमा को उसे वापस अहमदाबाद बुलाना चाहिए। सभी लोग बा से सहमत होते है लेकिन बाउजी कहते है ऐसा करना सही नहीं होने वाला है क्योंकि अनुपमा का वो परिवार है। अनुपमा के ईमानदारी की लड़ाई है और उसे लड़ना होगा। बाउजी ये सबके लिए तोशु और पाखी को डांट लगाते है और ये सब करने के लिए मना करते है। बाउजी की तबियत खराब ना हो इसलिए बस बा शांत हो जाने के लिए कहती है।
अनुपमा की मुश्किलें
अनुपमा कहती है उसके घर बैठे कुछ नहीं होने वाला है। उसे बात करनी होगी। अनुपमा रजनी के घर जाती है। जहां कुछ लोग उसे रोकने की कोशिश करते है लेकिन वो सुनती नहीं है। रजनी मिठाई खा रही होती है। लेकिन तब तक अनुपमा जश्न मनाने के लिए मना करती है और कहती है जंग अभी शुरू हुई है। रजनी मिठाई खाती है और उसे कहती है कि इस जंग में उसे मजा बहुत आने वाला है। अनुपमा रिश्तों और मर्यादा के बारे में रजनी को सोचने के लिए कहती है क्योंकि वो एक धोखेबाज है। रजनी कहती है उसे इन सभी बातों से फर्क नहीं पड़ता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, अनुपमा को रजनी के घर से धक्के मार कर बाहर निकाला जाता है। जिसके कारण अनुपमा मंदिर जाती है और अपने किए की माफी मांगती है लेकिन वही तब तक पराग आ जाता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

