अनुपमा 1st दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, अनुपमा अब परी के लिए कुछ खास रास्ता निकालती है।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अनुपमा से होती है। जहां अनुपमा रजनी से मिलने के लिए उसके घर जाती है और कहती है, वहां जाकर सभी चीजों को देखकर अनुपमा हैरान हो जाती है।
अनुपमा की परेशानी
अनुपमा को पता चलता है कि, रजनी का आज बर्थडे है। जिसकी वजह से ये सब हो रहा है। अनुपमा उसके लिए अमरूद की बर्फी लेकर जाती है। जिसे देखकर वो बहुत खुश हो जाती है और कहती इस बर्थडे के खास मौके पर अनुपमा सारा टाइम रजनी के साथ बिताती है। वही दूसरी तरफ गौतम का चेहरा राही के सामने आता है और वो परेशान हो जाती है। राही को प्रेम समझाता है और उसका मूड ठीक करने की कोशिश करता है। लेकिन, राही का मूड नहीं होता है ठीक। इस बीच ही प्रेम को आइडिया आता है और एक वो पंचिंग बैग बनाता है। जिसके बाद, राही उस पर अपना गुस्सा जमाकर उतारती है। इस बीच अनुपमा और रजनी कुछ समय साथ में बताते है। जहां रजनी अपने अकेलेपन की वजह बताती है कि पति के गुजर जाने के बाद रजनी ने हमेशा ही अपने बच्चे को संभाला हुआ है। लेकिन इस घर में कोई ना रहता है और ना अकेलापन दूर करता है।
अंश की परेशानी
अंश का मूड ऑफ होता है और घर आते ही सब उसे पूछते है कि क्या हो गया है ? बा और सभी को अंश जवाब देता है कि, जो हुआ है अच्छा नहीं हुआ है। इसलिए सोचना बेकार है। पाखी तय कर लेती है कि अब वो मुंबई जाएगी और इशानी के साथ रहेंगी। तोशु कहता है घर संभालने की जिम्मेसरी अंश ने ली थी ना ? इसलिए बस वो कह रहा है। वही रजनी का मूड ठीक करने के लिए रजनी और अनुपमा दोनों ही एकसाथ डांस करते है। अनुपमा बलून से दो शख्स को बनाती है और रजनी को कहती है अकेला पन अब दूर हो जाएगा। रजनी बातों ही बातों में अपनी बेटी के बारे में अनुपमा को बताती है कि उसकी बेटी को लगता है सत्ता से वो ज्यादा प्यार करती है और इसलिए वो उसे दूर रहती है। अनुपमा रजनी को कहती है सब जल्दी ठीक हो जाएगा। इस बीच ही अनुपमा को परी को लेकर आइडिया आता है और वो, परी के पास जाती है और उसे कुछ डिजाइन बनाने के लिए कहती है। जिसके बाद परी बनाती है और भारती के साथ अनुपमा अपने आईडिया को शेयर करती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, चॉल के लिए रजनी अपना हिस्सा रजनी 50% मांगती है। वही दूसरी तरफ, अनुपमा चॉल वालों की हिम्मत बढ़ाती है और कहती है, जिस तरह से ये काम अनुपमा ने किया है, उसी तरह सभी को करना है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

