अनुपमा 19th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, जहां अब अनुपमा भारती का रिश्ता लेकर जाती है रजनी के पास।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अनुपमा से होती है। जहां, अनुपमा भारती का रिश्ता लेकर रजनी के पास जाती है और वरुण रजनी इस बात से बहुत खुश होते है।
अनुपमा का भरोसा
अनुपमा कहती है भारती ने अपनी जिंदगी में बहुत कुछ देखा है उसे पैसे वगैरा से नहीं बल्कि प्यार से मतलब है। ऐसे में रजनी विश्वास दिलाती है कि, कुछ भी हो जाए अपनी बेटी जैसी वो बनाकर रखेगी। अनुपमा रजनी और वरुण को बताती है किस तरह से भारती ने उसे छत दी है। किस तरह से उसे अपनाया है। बातों ही बातों में रजनी अनुपमा से फार्म के बारे में पूछती है। ऐसे में, अनुपमा कहती है वो भूल गई है लेकिन वो जल्द से जल्द साइन करवाने की कोशिश करेगी। अनुपमा चॉल आती है और आते ही चॉलवालों के साथ उस फॉर्म को लेकर बात करती है। जहां सभी लोग साइन कर देते है। जिसके बाद अनुपमा पर सभी भरोसा दिलाते है लेकिन, अनुपमा कहती है, उसे कुछ ना कुछ करना होगा और सभी लोग इस पेपर को पढ़ेंगे। चॉलवाले इस बात को नजर अंदाज कर देते है और कहते है अनुपमा का ही फैसला उसका फैसला है। रजनी वीडियो कॉल करती है। जहां वो देखती है सभी लोग साइन कर रहे है और इस बात को लेकर वो बहुत खुश होती है। चॉलवालों के साथ अनुपमा भारती के रिश्ते की बात बताती है जिसे सुनकर सभी खुश हो जाते है।
रजनी की चाल
बा के प्रोडक्ट के लिए सभी खुश होते है और उनके प्रोडक्ट का नाम भी मार्केट में बहुत हो रहा होता है। तोशू इस बीच अपनी मार्केटिंग को लेकर बात करता है। लेकिन सभी उसे पहचानते है इसलिए कोई कुछ कहता नहीं है। अनुपमा पेपर साइन करने के लिए दी होती है और तभी वहां, जसप्रीत चिल्लाती है कि, पेपर जल गए है। क्योंकि अचानक से AC फट गया है। अनुपमा ये देखकर परेशान हो जाती है और अगले दिन ये बात रजनी को पता चलती है जिसकी वजह से वो पागल सी हो जाती है और कहती है उसका ये प्लान फेल नहीं हो सकता है। किसी भी हालत में नहीं होगा। वरुण अपनी मां को शांत रहने को कहता है और उसे सवाल पूछता है भारती ही क्यों ? वो ईशानी से भी रिश्ता करवा सकती है ना ? रजनी कहती है भारती उसका मोहरा है इसलिए वो भारती को जाने नहीं दे सकती है। ईशानी सेट पर आती है जहां उसके समान को उठाने में कोई उसकी मदद नहीं करता है लेकिन टीना कार से आती है तो सभी लोग उसकी मदद करते है जिसके बाद टीना बताती है ये सब एक फेंक है और जो दिखता है वही बिकता है। ऐसे में ईशानी भी कार रेंट करने का सोचती है।
पाखी की जलन
पाखी घर में सभी को बताती है कि, रजनी के बेटे के साथ भारती का रिश्ता हुआ है ये सुनकर तोशु और पाखी को अच्छा नहीं लगता है। लेकिन, बाकी सभी लोग बहुत खुश होते है और शादी में जाने की बात करते है। अनुपमा अगले दिन सभी को ये सब चीज के लिए सावधानी बरतने के लिए कहती है क्योंकि ये सब चीजों से इंसान की जिदंगी खतरे में आ सकती है। जसप्रीत इस बीच ही फैसला सुनाती है कि, चॉलवालों ने फैसला लिया है कि, अब जो भी जिम्मेदारी होगी अनुपमा की होगी किसी की भी जिदंगी के फैसले वो ले सकती है। अनुपमा सभी का धन्यवाद करती है और दूसरी तरफ वरुण अपनी बहन के बारे में पूछता है क्या वो आ रही है शादी में ? रजनी इमोशनल हो जाती है और कहती है, पांच महीने से बात नहीं हुई है उसकी।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, रजनी अपनी बहु भारती को चुनरी और ढ़ेर सारे गहने देती है और अभी लोग फैसला करते है कि, ये गहने सरिता ताई के लॉकर में रख देते है। जिसके बाद ईशानी ये सब बात सुन लेती है और सरिता के घर उस गहने को चोरी करने के लिए जाती है। अनुपमा को पता चल जाता है कि, देर रात ईशानी अपने घर पर नहीं है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

