अनुपमा 18th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellybooster. com
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, अनुपमा अब बच्चों को लेकर फैसला ले रही है। तो वही दूसरी तरफ राजा का फूट गया है गुस्सा।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत बा से होती है। जहां बा बच्चों को खाना खाने के लिए कहती है लेकिन कोई भी उनकी बात को सुनता नहीं है। ऐसे में, बा की बात कोई मानता नहीं है और वो कहती है इस बार वो भी इस झमेले से थक गई है। अनुपमा परी और ईशानी का समान लेकर आती है और कहती है, वो भी चल रही है मुंबई उसके साथ। लेकिन अनुपमा के साथ दोनों जाने से मना कर देते है।
परी और अनुपमा की बहस
अनुपमा कहती है परी और ईशानी को उनके ये फैसला मानना होगा क्योंकि,उनके लिए यही सही रहने वाला है। अंश को बार – बार प्रार्थना फोन कर रही होती है। जिसे वो इग्नोर कर रहा होता है। अनुपमा की बात को घरवाले समझते है और कहते है ये फैसला उसका गलत है। अनुपमा इस बार परी को और सभी को वार्निंग देता है अगर कुछ भी हुआ इसका आगे तो वो कोई भी अनुपमा के पास नहीं आएंगे। पाखी ईशानी के साथ चलने की बात करती है। लेकिन अनुपमा साफ इंकार कर देती है। राही के दिमाग में माही और वसुंधरा की बात चल रही होती है। जिसे, देखकर ख्याति उसकी मदद के लिए आती है लेकिन राही मना कर देती है मदद के लिए। अनुपमा की बात को कोई नहीं सुनता है और जिस जूते को उन्होंने फेंका था, अनुपमा वही लाकर देती है और कहती है चलने के लिए।
राजा का फूटा गुस्सा
वसुंधरा और राजा में बहस हो जाती है क्योंकि, राजा से पूछा जाता ह कि, देर रात तक वो कहां था ? राजा के घरवाले इसमें भी परी और अनुपमा का नाम लाते है और गुस्से में वो कहता है अब उनके पीछे क्यों पड़े हुए है ? नहीं गया था वो उनसे मिलने। राजा कहता है उनके लिए तो राजा इक्कमा है ना ? घर से निकाल दो फिर ? वसुंधरा नीता को राजा के लिए लड़की ढूंढने के लिए कहती है क्योंकि, तलाक के बाद वो शादी करवायेगी। राही राजा के लिए कहती है लेकिन पराग उस वार्निंग देता है। वसुंधरा के पास माही आती है और घर परिवार के लिए उसे भड़काने की कोशिश करती है। वसुंधरा कहती है अच्छा हुआ अनुपमा मुंबई जा रही है। राही और प्रेम अनुपमा से मिलने आते है। जहां दोनों राही के पढ़ाई को लेकर बात करते है और बा कहती है, माही ऑफिस जाती है और एक तू है घर का काम करती है ? अनुपमा को राही अपने पढ़ाई के बारे में बताती है। जहां दोनों बहुत खुश होते है कि राही पढ़ाई शुरू कर रही है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, अनुपमा ईशानी और परी को लेकर मुंबई चली जाती है। जहां परी को टक्कर लग जाती है और अनुपमा परी को माफी मांगने के लिए कहती है। क्योंकि वो औरत अपना घर चलाने के लिए मछली बेच रही होती है। परी उसे माफी मांगती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

