अनुपमा 18th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, अनुपमा अब भारती के लिए वरुण को चुनती है। इस वजह से सभी होते है बहुत खुश।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अनुपमा से होती है। जहां अनुपमा भारती के डर को खत्म करने की कोशिश करती है और उसे कहती है कि जिंदगी में उसे आगे बढ़ना ही होगा। जिस तरह ये लाइट उसके बदन पर चमक रहे है।
अनुपमा का भरोसा
उसकी जिंदगी में उसी तरह चमकेगी। भारती अपनी जिदंगी का फैसला अनुपमा पर छोड़ देती है और कहती है, अनु ताई जो भी फैसला लेगी। वो उसे मंजूर होने वाला है। क्योंकि, अनु ने कभी भी उसका बुरा नहीं चाहा है। ऐसे में अनुपमा वरुण संग भारती के रिश्ते की बात करती है और भारती जसप्रीत इस चीज के लिए बहुत खुश होते है। दूसरी तरफ राही की सारी मुश्किलों को प्रेम फटाफट हल कर देता है। जहां दोनों के बीच रोमांटिक मोमेंट भी देखने मिलते है। लेकिन इसके साथ ही घर की खिड़की पर दिवाकर नजर रखे होते है। जहां वो देखता है किस तरह से प्रेम और राही के बीच नजदीकियां बढ़ती है। गौतम दीवाकर को देखता है और उसे कहता है वो जानता है कि राही को वो पसंद करता है और ऐसे में राही को लेकर वो कहता है राही भी उसे पसंद करने लगी है।
रजनी की चाल
अनुपमा के चॉल पर रजनी की नजर होती है और रजनी वरुण पर नाराज होती है कि भारती के लिए उसे अपनी जान खतरे में डालने की किया जरूरत थी ? ऐसे में वरुण कहता है वो हुआ अच्छा हुआ ना ? अब उसका मकसद कामयाब हो जाएगा। लेकिन, वही रजनी बताती है किस तरह से अनुपमा के चॉल को हड़प कर वो अपने बेटे के नाम पर वो चॉल करेगी। गौतम की बात का दिवाकर कुछ जवाब नहीं देता है और वहां से चले जाता है। राही को अनुपमा का फोन आता है और अनु राही को ऑल द बेस्ट कहती है। अनुपमा को समझ नहीं आता है कि, राही इतनी शांत क्यों है उसका एग्जाम है तो ? प्रेम कहता है ये सब उसका कमाल है क्योंकि, ये सब उसने किया है। राही इस बात से अग्री नहीं करती है और वो कहती है, कि कुछ कमाल नहीं है बस राही के पढ़ाई का कमाल है अनु और प्रेम एक टीम हो जाते है और अनुपमा को उसी दौरान अनुज की याद आती है। अगली सुबह नीता के पार्लर में कोई कस्टमर नहीं होते है जिसकी वजह से वो परेशान हो जाती है। वही प्रार्थना बा और अंश की तारीफ करती है क्योंकि, उनका प्रोडक्ट अब बहुत अच्छे से बिक रहा है जिसके बाद गौतम और बा को ये बात अच्छी नहीं लगती है। बा सब पर चिल्लाती है कि, अनुपमा के नाम की मंदिर बना लो। जैसी सुनकर घर वाले शांत हो जाते है।
ईशानी की बतमीज़ी
ईशानी अगली सुबह घर लौटी हुई होती है। जहां अनुपमा उसे फटकार लगाती है कि वो कहां गई हुई थी ? अनुपमा के साथ ईशानी बतमीज़ी करती है और उसे कहती है उसे कोई मतलब नहीं होना चाहिए। अनुपमा ईशानी को चिल्लाती है और घर से जाने के लिए कहती है। घर में रहने खाने का पैसा ईशानी कहती है आने क आबाद वो दे देगी। राही का एग्जाम होता है और जानबूझ कर वो बा के पैरों में गिर जाती है। जहां वो जबरदस्ती से आशीर्वाद लेती है और पराग से उसका आशीर्वाद लेती है। राही अनुपमा के बारे में पूछती है और पराग कहता है बात नहीं हुई थी लेकिन आमना – सामना हुआ था। उसी दौरान गौतम के फोन पर रजनी और पराग की तस्वीर आती है जिसे देखकर वो अब अपनी चाल चलने की कोशिश करता है। बा राही को ताना मारती है कि, राही पास तो हो ही जाएगी क्योंकि घर के काम उसे करने नहीं है ना ? अनुपमा और ईशानी की बहस पर जसप्रीत का गुस्सा फूट जाता है क्योंकि, इशानी घर की बेइज्जती करती है। वही सभी लोग अनुपमा को शांत करवाते है और ईशानी अंदर चली जाती है। तभी भारती के फोन पर उसके आई बाबा के मैसेज आता है जहां वो कहते है कि, अनुपमा पर भरोसा है और वो जो करेगी अच्छा करेगी। अनुपमा सभी लोग खुश हो जाते है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, अनुपमा भारती का रिश्ता लेकर आती हैं और उसे पूछती है कि क्या उसने पेपर साइन किया है ? अनुपमा बताती है कि सभी चॉलवालों ने कर दिया है साइन अगली सुबह वो पेपर लेकर आएगी। ऐसी में रजनी कल सुबह का इंतजार बहुत ही बेसब्री से कर रही होती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

