अनुपमा 15th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellybooster.com
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, प्रेम राही को बड़े ही प्यार से मना लेता है।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत प्रार्थना से होती है। जहां प्रार्थना से गौतम माफी मांगता है और कहता है, उसे अंश के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए था। लेकिन उसे अपने बच्चे का ख्याल रखना चाहिए। इस बीच ही माही दोनों की बातों को सुनती है और गौतम माही को गले लगा लेता है कि, वही एक है जो उसकी बात को समझती है।
अनुपमा की परेशानी
अनुमा व्हाइट बोर्ड और राही और प्रेम का नाम लिख रही होती है। जिसे, अनुपमा को लगता है दोनों की जोड़ी सलामत रहे। माही और गौतम दोनों ही, प्रेम को बाहर सोते हुए देखते है जिसे दोनों बहुत खुश होते है। वही तूफान की वजह से राही की नींद टूटती है और प्रेम को वो नीचे देखती है। प्रेम को बारिश में भींगने से राही मना करती है लेकिन प्रेम सॉरी कहने के लिए राही जो मनाता है और वो गाना गाना शुरू कर देता है। जिसे दोनों के बीच सुलह हो जाती है। अगली सुबह अनुपमा अब कुछ भुला कर नई शुरुआत करने की कोशिश करती है और अपने मूड से सब ठीक करने की कोशिश। इस बीच बाउजी उसका साथ देते है और कहते है घर के हीरो को काम कहेंगे वैसा ही होने वाला है।
राही प्रेम और माफी
कोठारी हाउस में सब काम कर रहे होते है। गौतम पर माही की नजर होती है। लेकिन ख्याति अपनी बेटी को लेकर परेशान हो जाती है। गौतम सोचता है कि प्रेम राही भी घरवालों की तरह मुंह लटकाए हुए होंगे। लेकिन प्रेम राही की मॉर्निंग लेजी होती है। शाह हाउस में परी और अंश को लेकर अनुपमा फैसला करती है जो भी होगा धीरे – धीरे होगा। कोई जरूरत नहीं है काम जल्दी करने की। अंश को अपनी गलती का एहसास होता है कि घरवालों को उसने छोड़ दिया था। सबसे वो माफी मांगता है। राही के लिए अंश अनुपमा से पूछता है। जहां प्रेम और राही दोनों आ जाते है और अनुपमा से माफी मांगते है। प्रेम अंश से भी माफी मांगता है। दोनों के बीच कुछ इमोशनल मोमेंट देखने को मिलता है। तभी ही वहां अनुपमा का कुरियर आता है, डांस के लिए और ये कंपटीशन मुंबई में होता है। राही अपनी मां को चले जाने के लिए कहती है क्योंकि इस सब में वो फंस कर रह जाएगी। राही की बात से बाउजी भी अग्री करते है। वही बा इस फैसले से नाराज रहती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, परी को लगता है राजा उसे चीट कर रहा है। परी राजा को सड़क पर थप्पड़ मार देती है और अब घर वाले राजा से इस चोट के बारे में पूछते है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

