27 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

अनुपमा 15th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट: क्या अनुपमा फंस जाएगी रजनी की चाल में ?

अनुपमा 15th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters. com

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, अनुपमा को सभी लोग जिम्मेदारी लेने के लिए कहते है। क्योंकि, जिम्मेदारी से सब काम अब होगा।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत रजनी से होती है। जहां रजनी और पराग को देखकर अनुपमा हैरान हो जाती है और प्रसाद देकर अनुपमा वहां से चली जाती है।

अनुपमा का भरोसा

प्रसाद दे कर अनुपमा चॉल आ जाती है। जहां वरुण एक बार फिर से अच्छे काम करने का लिए अंधे लोगों को रोड क्रॉस करवाता है। जिस देखकर अनुपमा को बहुत अच्छा लगता है। अनुपमा वरुण से पूछती है वो यहां क्या कर रहा है ? वरुण कहता है वो वड़ापाव के स्टॉल पर था और अभी वापस वही जा रहा है। राही को प्रेम का मैसेज आता है और राही को पता चलता है कि, प्रेम नहीं आएगा जिसके बाद राही को दीवाकर कहता है उसकी कार में बैठ जाने के लिए क्योंकि, लेट हो जाएगा राही को। राही भी घर के कामों को सोचकर कार में बैठ जाती है। वही अनुपमा बच्चों को रोता देखती है और पूछती है अचानक क्या हुआ है ? बच्चे कहते है पीछे की वो चॉल थी वो चॉल गिर गई है। ये भी ना गिर जाए। लेकिन, अनुपमा कहती है ऐसा कुछ नहीं होने वाला है और बच्चों के लिए अनुपमा हेल्थी सा बर्गर बनाती है और रजनी को पराग सलाह देता है अनुपमा से दूर रहने के लिए क्योंकि ये बिल्कुल भी सही नहीं है। ऐसे में रजनी चॉल के बारे में बताती है कि हम जिस पर काम कर रहे है, उसी चॉल में अनुपमा रहती है। ये सब के बाद भी रजनी और पराग अपना फैसला नहीं बदलते है।

अनुपमा का डांस

अनुपमा बच्चों के साथ मिलकर हेल्थी बर्गर बनाती है और सभी के साथ जमकर डांस करती है। भारती वही आती है और अनुपमा को कहती है फालतू में सब बिल्डिंग – बिल्डिंग करते है अपनो का प्यार यही मिलता है। अनुपमा भारती वहां से जाते है। जिसके बाद वरुण अपनी मां को फोन करता है और कहता है अनुपमा कह रही थी, यहां से कोई भी चॉल वालों को नहीं निकाल सकता है। जिसके बाद अनुपमा को रजनी को गुस्सा आ जाता है। राही रास्ते में होती है। जहां उसके दुप्पटे को दिवाकर अपने हाथ मे रखा हुआ होता है। दिवाकर पूछता है राही ने अपनी पढ़ाई छोड़ी क्यों ? राही को कुछ बचपन की यादें याद आती है। जिसके बाद वो कहती है कुछ खास नहीं है। दिवाकर अपनी जिंदगी के लिए कहता है, पढ़ना और पढ़ाना दोनों ही उसकी जिंदगी में हमेशा से रहा है। अनुपमा परी और ईशानी के लिए केक लेकर आती है जिसे देखकर सभी लोग बहुत खुश हो जाते है और परी ईशानी को सभी लोग आशीर्वाद देते है। ईशानी और परी दोनों का कहना रहता है ये सब सिर्फ अनुपमा की वजह से हुआ है। सभी लोग केक कट करते है और पार्टी स्टार्ट करते है। राही का घर आ जाता है, जहां वो अंदर चली जाती है लेकिन उसके ईयरिंग गिर जाते है और दिवाकर उसे चूमता है और ये चीज गौतम देख लेता है।

प्रेम का डर

अनुपमा से मिलने के लिए रजनी आती है और सभी से बात करती है। दूसरी तरफ, प्रेम का अपने बिजनेस को लेकर दिमाग खराब रहता है क्योंकि इन्वेस्टर्स को लेकर पराग ने गौतम पर भरोसा किया हुआ है और प्रेम को ये सही नहीं लगता है। जिसके बाद, राही कहती है उसे जो सही लगे वो कर सकता है। लेकिन शांति और ठंडे दिमाग से करें। अनुपमा को रजनी कहती है चॉल से रिगार्डिंग वो बात करने आई है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, रजनी अनुपमा को लीगल पेपर देती है और कहती है चॉल को बचाने के लिए एक प्रोसीजर करना होगा। सभी अनुपमा को ये काम सौंपते हैं। वही दूसरी तरफ, पराग रजनी को कहता है, वो भी बताएगा अनुपमा को कि, ये चॉल की डील में वो भी शामिल है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें