अनुपमा 13th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, अब पराग को हो रही है दिक्कत अनुपमा से।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अनुपमा से होती है। जहां पराग और प्रार्थना एक – दूसरे से बात करते है और पराग प्रार्थना से कहता है उसने जो भी किया जा सिर्फ और सिर्फ प्रार्थना के लिए किया है।
अनुपमा का गुस्सा
पराग प्रार्थना को याद दिलाता है किस तरह से उसने शादी को लेकर उसका साथ दिया है। ऐसे में, अनुपमा प्रार्थना को कहती है ये उसका ससुराल है और प्रार्थना पर वो इस तरह की जबरदस्ती नहीं कर सकते है। अनुपमा कुछ भी कहती है इसे पहले पराग उसे शांत होने के लिए कहता है क्योंकि इस बार बात बाप – बेटी की हैं। राही पराग को इस तरह से मां से बात करने के लिए मना करती है। जिसमें उसका साथ प्रेम भी देता है। इस बीच ही अनिल भी कहता है प्रार्थना का फैसला सही फैसला है क्योंकि, अंश उसका पति है और अंश कितने काबिल है इस चिक के लिए हम उसे कुछ नहीं कह सकते है।
वसुंधरा और अनुपमा की बहस
कोठारी परिवार में हर कोई अंश को लेकर कहता है प्रार्थना और अंश को अलग नहीं होना चाहिए। जिसे बाद वसुंधरा का गुस्सा फूट जाता है और वो प्रार्थना को घर ले जाने की बात करती है। अनुपमा कहती है, प्रार्थना नहीं जाने वाली है। इस चीज को लेकर दोनों में बहस हो जाती है और अनुपमा का धक्का वसुंधरा को लग जाता है। पराग का गुस्सा ये देखकर फूट जाता है और वो कहता है कि, इस परिवार का हिस्सा अब हो कर रहने वाला है। पराग जमीन पर एक लकीर बना देता है। जहां, परिवारवाले दोनों हिस्से में बंट जाते है। वही प्रेम राही के सामने नई चुनौती आ जाती है प्रेम पराग के पैर छूकर अनुपमा के पास आ जाता है और अनुपमा चाहती है प्रेम और राही दोनों पराग की तरफ जाए। राही को अनुपमा धक्का दे देती है और प्रेम को भी वहां जाने लिए कहती है।
प्रार्थना के साथ हुआ हादसा
प्रार्थना के साथ अनुपमा सभी को लेकर वहां से चली जाती है। ख्याति कहती है आज उनकी वजह से बेटा मिला है नहीं तो, दोनों को आज वो खो देती। प्रार्थना के साथ हादसा होता है। जहां उसका पैर फिसलने वाला होता है।। लेकिन तब तक, अंश और घरवाले उसे बचा लेते है। गौतम कमरे में आकर सामना को फेंक देता है। क्योंकि उसकी बात आज भी चली है। वही अनुपमा को डर रहता है कुछ होने वाला है ? पाखी कहती है छोटा नहीं बल्कि बड़ा होने वाला है। अनुपमा अपने मन को शांत करती है और कहती है सब अच्छा होगा।

