अनुपमा 11th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellybooster. com
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, राही और प्रेम दोनों ही राजा के लिए परेशान है।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत अनुपमा से होती है। जहां अनुपमा परी को लेकर घरवालों और कोठारी के सामने हाथ जोड़ती है कि रिश्ता ऐसे ही नहीं तोड़ा जा सकता है। क्योंकि दोनों एक दूसरे से प्यार करते है। ऐसे में, राजा परी को भला बुरा कहता है और कहता है उसने परिवार की बेइज्जती की है। जिसके लिए अब उसे ये सब देखना ही होगा।
कोठारी से टूटा परी का रिश्ता ?
वसुंधरा प्रार्थना और गौतम के रिश्ते को लेकर कहती है परिवार में उसके तलाक का चलन नहीं था लेकिन हुआ ये सब और ये सब सिर्फ और सिर्फ अनुपमा की वजह से हुआ है। अनुपमा भी अपना गुस्सा खो देती है और कहती है, वसुंधरा कुछ भी समझने को तैयार नहीं है लेकिन, पराग तो समझ सकता है ना ? कोठारी की तरफ से पराग कहता है यही होने वाला है। राही को प्रेम रोक कर रखा हुआ होता है। जिसके बाद राही भी राजा को कहती है ये सब नहीं हो सकता है। पराग राही को इस मैटर से दूर रहने के लिए कहते है। नीता भी इस फैसले से खुश होती है और कहती ह जल्द से जल्द ही ये तलाक होना चाहिए।घर में आकर सभी एक दूसरे से बात करते है। जहां तोशु का गुस्सा फूट जाता है। ख्याति इस बात को लेकर पराग को समझाती है लेकिन पराग उसकी बात नहीं सुनता है।
अनुपमा का सपना
तोशु घर आते ही सब पर अपना गुस्सा निकालता है और कोठारी को लेकर बुरा भला कहता है। तोशु कहता है कोठारी ने ऐसे रिश्ता तोड़ा है जैसे हर कोई आसानी से तोड़ ले। बा भी इस बात में तोशु का साथ देती है और कहती है, क्या पता अभी कैसे ठीक होगा। तोशु कदम खाता है कि, वो आग लगा देगा अगर परी के रिश्ते को कुछ हुआ तो, अंश, राही और प्रेम तीनों इस चीज को लेकर बात करते है तभी वहां वसुंधरा आती है और तीनों को बहस करने के लिए मना करती है क्योंकि, ये सब करके अब कोई मतलब नहीं है। अनुपमा तोशु को कहती है हर कोई गुस्सा रहेगा तो काम कैसे चलेगा ? मोटी बा प्रेम से कहती है पराग उसे बुला रहा है। प्रेम को डर लग रहा होता है कही सच तो नहीं पापा को पता चल गया है ?
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, अनुपमा वसुंधरा पर चिल्लाती है और कहती है, ये सब इसलिए हो रहा है शायद क्योंकि आप अपना इगो आगे रखना चाहती है। अंश गौतम के बारे में राही को बताता है। जिसके बाद, राही ये बात अनुपमा को बताती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

