अनुपमा 11th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, रजनी अब प्रेम का देती है साथ।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत प्रेम से होती है। जहां, वरुण की गाड़ी तेज चलाने से प्रेम को दिक्कत होती है और इसे आराम से चलाने के लिए कहता है लेकिन वरुण सुनता नहीं है और स्पीड में ही अपनी गाड़ी को रखता है।
राही की चिंता
राही प्रेम को फोन करती है और प्रेम पर गुस्सा करती है। जिसके बाद वो कहता है घर आकर बात करता है वो। अनुपमा अब राही को समझाती है चिंता की बात नहीं है। जिसके बाद अनुपमा अपनी पत्ती करवाती है। वही, वरुण की गाड़ी से एक्सिडेंट हो जाता है और प्रेम गाड़ी से उतरकर देखना चाहता है लेकिन, वरुण उसे मना करता है लेकिन बावजूद इसके प्रेम जाता है देखने और सभी लोग इसे ही कसूरवार मानते है। राही को फोन आता है कि प्रेम को हिट एंड रन केस के लिए गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद राही और अनुपमा दोनों ही प्रेम के पास जाते है। वसुंधरा को पराग बताता है कि, वो रजनी कोई और रजनी नहीं है बल्कि वही है जिसे कभी वसुंधरा ने अपने परिवार के लायक नहीं समझा था और आज वो राजनीति में अपना सिक्का जमा कर बैठी हुई है। वसुंधरा को ये बात सुनकर बहुत हैरानी होती है और वो कहती है पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं है। आगे से जो भी मीटिंग होगी गौतम करेगा तुम नहीं। पराग को फिर भी रजनी की चिंता हो रही होती है। वही अनुपमा और राही प्रेम के पास आते है। जहां प्रेम बार – बार कहता है कि, उसके कार से एक्सिडेंट नहीं हुआ है और कहता है वरुण से हुआ है ये सब। जसप्रीत और भारती सभी लोग परेशान हो जाते है।
वरुण का सच
अनुपमा वरुण को जानती है और देखती है तो वो वही रजनी का बेटा होता है। रजनी वहां आती है और वरुण को थप्पड़ मारती है जिसके बाद वरुण सच बता देता है कि, ये एक्सिडेंट उसी से हुआ है। अनुपमा वरुण को अपनी मां जैसा बनने की सलाह देती है और कहती है इनके जैसा उसे काम करना चाहिए। तोशू परी के अलीमनी के पैसे से गाड़ी खरीदने की सोचता है और उसे इस सोच के लिए सभी से डांट मिलती है और बाउजी कहते है बाप बनने के लिए भी परीक्षा की जरूरत होनी चाहिए। जहां पता चले बाप बन सकते है या नहीं ? बा और किंजल भी बुरा भला कहते है। गौतम पराग और वसुंधरा साथ में होते है और गौतम रजनी की तारीफ करते रहता है। जहां ख्याति चाय लेकर आती है और गौतम को पराग अपने काम पर ध्यान देने की बात करता है। वसुंधरा को लगने लगता है उसका पराग चिंता में है इस चीज को लेकर।
प्रार्थना की माफी
प्रेम को लेकर सभी घर आ जाते है और वही दूसरी तरफ देर रात प्रार्थना शाह हाउस आती है। जिसे देखकर बा कुछ कहती नहीं है लेकिन इस घर से जाने के लिए कहती है क्योंकि उसके पोते अंश की बहुत बेइज्जती हुई है। जिसके बाद प्रार्थना अपनी गोदभराई के बारे में कहती है, कि इस चीज में उसे उसका पूरा परिवार साथ चाहिए। बा प्रार्थना की बात से इमोशनल हो जाती है। वही अंदर प्रार्थना को बुलाती है खाने के लिए। राही और प्रेम दोनों मुंबई के लिए रवाना होते है और ऐसे में राही अनुपमा से कहती है कि, रजनी कुछ ज्यादा ही अच्छी है और ये हैरान है देखकर की बिल्कुल अनुपमा जैसी है। राही को ये सब चीज अच्छी नहीं लग रही होती है और अनुपमा राही को कहती है रजनी बिल्कुल ऐसी ही थी। हमेशा सच का साथ देने वाली।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, रजनी वरुण को अनुपमा के घर लेकर आती है। जहां वो अनुपमा से माफी मांगने को कहती है और अनुपमा को कहती है कुछ दिनों के लिए अनुपमा के निगरानी में उसे रहना होगा। ये बात सुनकर अनुपमा हैरान हो जाती है। जिसके बाद रजनी कहती है वरुण से कि, ये प्रोजेक्ट हुआ तो वो अमीर बनेगा बन जाएगी। वही अनुपमा शायदअब ये बात सुन लेती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

