अनुपमा 10th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellybooster.com
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, अनुपमा अभी भी परी को लेकर परेशान है। जिसके बाद भी माही और गौतम की होती है शादी।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत वसुंधरा से होती है। जहां वसुंधरा राजा से कहती है वो आज परी को शादी में बुला रही है। उसे जैसा करने को कहा गया है उसे वैसा ही करना है। पराग भी इस बात पर राजा का साथ देता है। वही दूसरी तरफ परी पूरे घर में हंगामा करके ये बात बता देती है कि वसुंधरा ने बुलाया है उसे आज। परी अकेले रहने वाली हर बात को मान जाती है लेकिन अनुपमा और सभी लोग उसे कहते है ये सही नहीं है। घर परिवार के साथ रहने में ही भलाई है। परी राही और प्रेम की बात को बताती है लेकिन अनुपमा कहता है उस वक्त की बात कुछ और थी और अब कुछ और है। घर वाले परी को समझाने की कोशिश करते है लेकिन परी समझती नहीं है। वही अनुपमा प्रार्थना करती है कि सब कुछ ठीक हो जाए। परी का मेकअप ईशानी करने कहती है और वो कहती है राजा परी एक दूसरे से बहुत प्यार करते है। दोनों को किसी की नजर ना लगे।
राजा का टूटेगा कोठारी से रिश्ता ?
अनुपमा और सभी परिवारवाले कोठारी हाउस जाते है शादी के लिए। वही दूसरी तरफ परी बा का धन्यवाद देती है कि उसने वापस परी को बुला लिया है। राजा और परी एक दूसरे से बात नहीं करते है और परी राजा के पास जाती भी है तो राजा को नीता वहां से उसे लेकर चली जाती है। परी को लगता है शायद वो शादी के बाद ही बात करना चाहता है। राही और प्रेम परी के लिए परेशान रहते है और प्रेम राही को ये सब मैटर से दूर रहने को कहता है क्योंकि ये उनका पर्सनल मैटर है। मोटी बा राही और प्रेम को गौतम माही को लाने के लिए कहती है। जहां परी भी जाना चाहती है लेकिन बा मना कर देती है। प्रेम से राही होटल के काम के बारे में पूछती है लेकिन, प्रेम कोई जवाब नहीं देता है और कहता है सब ठीक है। माही और गौतम के बीच नजदीकिया देखने मिलती है। जिसके बाद उसके कमरे में प्रार्थना आती है और उसे बहुत अजीब लग रहा होता है। प्रार्थना को गौतम देखता है और अंश के झगड़े के बारे में बता करता है कि, उसने माफ कर दिया यही सबसे बड़ी बात है। इतने ही देर में राही वहां आ जाती है और उसे लेकर चली जाती है।
अनुपमा का सपना
माही और गौतम मंडप में बैठने जाते है। तभी अंश गौतम को धमकी देता है कि, अगर ये सब से बाज नहीं आया तो वो घपले के बारे में बता देगा। गौतम अंश की बात नहीं सुनता है और घर में अंश एक – एककर सबको बताने की कोशिश करता है लेकिन, कोई भी उसकी बात नहीं सुनता है। दूसरी तरफ मोटी बा उस पर ही गुस्सा करती है कि क्या शादी के बीच में वो कर रहा है ? माही अपने कन्यादान के लिए पराग और ख्याति को बुलाती है। जिसे अनुपमा को काफी बुरा लगता है। शादी के बाद माही और गौतम बड़े का आशीर्वाद लेते है। जिसके बाद परी और राजा दोनों को बार बुलाती है और अनुपमा के हाथ में तलाक के पेपर दे देती है। जिसे परी और राजा दोनों ही काफी परेशान हो जाते है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, अनुपमा वसुंधरा पर चिल्लाती है और कहती है, ये सब इसलिए हो रहा है शायद क्योंकि आप अपना इगो आगे रखना चाहती है। अंश गौतम के बारे में राही को बताता है। जिसके बाद, राही ये बात अनुपमा को बताती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

