Advocate Aarti Anjali Aswathi 7th November 2025 Written Update On Tellybooster.com
स्टार प्लस के सीरियल आरती अंजली अवस्थी में आ गया है बड़ा ही दिलचस्प मोड़ जहां हमें देखने को मिलने वाला है कि, जहां देखने मिलने वाला है कि, आरती और वेद को शादी करने के लिए साधिका कहती है। जिसके बाद कली का गुस्सा फूट जाता है।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
आज के एपीसोड की शुरुआत वेद से होती है। जहां नानू अपना आशीर्वाद वेद और आरती को देते है और कहते है। ये शादी वो खुद करवाएंगे। चाहे कुछ भी हो जाए। इस बीच ही अंजलि वहां आती है और उसे फोन रखने से मना करती करती है। वेद फोन देने से इंकार करता है लेकिन अंजलि नानू से बात करती है और कहती है, गणेश अवस्थी जो भी कर रहे है ये सब गलत है और ये सब चीज से वो गलत का साथ दे रहे है।
अंजलि का विश्वास
नानू अंजलि को धमकी देते है कि, अगर उसने आरती और वेद को अलग करने की कोशिश की तो, कोर्ट में वो अंजलि के खिलाफ होगा। वही साधिका आरती और वेद को शादी करने के लिए कहती है मंदिर में और आरती को ये फैसला सही लगता है। अंजलि पंकज को फोन कर पदमा के बारे में पूछती है और पंकज कहता है वो कुसुमगंज जा रहा है। यहां आरती और वेद क्या- क्या आकर रहे है ये बात वो पंकज को बताती है। जिसके बाद निवेदिता भी अंजलि से पूछती है क्या करना चाह रही है वो ? इसमें वो कहती है अमन सिंह राजपूत की मौत का कारण राघव सिंह राजपूत भी है और ये सब में युवराज का परिवार भी साथ दे रहा है। अंजलि कसम खाती है वो किसी भी तरह सच सामने लेकर आएगी। वही पंकज राजवंशी के घर जाता है तलाशी लेने लिए।
कली की चाल
जहां वो चाचा जी को जाना से मारने की धमकी देता है। वही अंजलि को पदमा को ढूंढने के लिए मना किया जाता है। जहां अभय उसका रास्ता रोकता है। वही, दूसरी तरफ साधिका उसे पदमा की धमकी देती है और चुपचाप काम करने के लिए कहती है। छिपते – छिपाते अंजलि पंकज को फोन करती है और पंकज कहता है उसे कुछ नहीं मिला यहां। अंजलि उस नंबर पर फोन करती है और जिस रूम में पंकज रहता है उसी रूम से आवाज आती है जिसके बाद वो तीनों को गिरफ्तार करता है। पंकज काफी दिक्कतों का सामना करने के बाद तीनों को गिरफ्तार करता है। वही कली पदमा को लेकर कहती है। जैसे उसे बेच रहे थे। वैसे ही पदमा को भी उसने। बेच दिया है। लेकिन इसमें वो कुछ नहीं कर सकती है। क्योंकि, ये सब उसने प्यार के लिए किया है। साधिका कली को फोन करती है और बताती है कि आरती और वेद शादी के लिए निकल गए है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, आरती और वेद महादेव की मंदिर में शादी करने के लिए जाते है। जैसे ही वेद आरती की मांग भरता है तब तक वहां अंजलि आ जाती है और उसे गिरफ्तार करने की धमकी देती है।टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

