26 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

Advocate Aarti Anjali Aswathi 4th November 2025 Written Update :  राघव ने किया अंजलि को परेशान, भजन की हुई धुलाई

Advocate Aarti Anjali Aswathi 4th November 2025 Written Update On Tellybooster.com

स्टार प्लस के सीरियल आरती अंजली अवस्थी में आ गया है बड़ा ही दिलचस्प मोड़ जहां हमें देखने को मिलने वाला है कि, जहां देखने मिलने वाला है कि, अंजलि इस घर में किसी काम के लिए आई है। इस बात का अंदाजा गौरव को लगा जाता है।

क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?

आज के एपीसोड की शुरुआत अंजलि से होती है। जहां अंजलि को परेशान करने के लिए वैभव उसके साफा किए जगह से जाता है। इस बात का गुस्सा अंजलि को आता है और वैभव उसे कहता है कि, उसके कपड़े से ज़्यादा साफ वैभव का जूता है। इस बात का मजाक बनाने के लिए अंजलि को भजन कहता है कोर्ट उतारा है उसका और अब साड़ी भी निकाल देगा। इस बात का गुस्सा गौरव को आता है और भजन को तमीज से बात करने को कहता है।

अंजलि ने पीटा भजन को

गौरव अंजलि से इस बात का बदला लेने के लिए कहता है। जहां अंजलि को वो बेल्ट लाकर देता है और अंजलि उसी बेल्ट से उसकी धुलाई करती है। इस बीच ही, अमन का भाई अंजलि का मजाक बनाता है और अंजलि बदले में उसकी बेइज्जती करती है और कहती है कलयुग में सीधा एक्स उलटा होगा। अभय को इस बात का डर लग जाता है। सानिक भी वहां आकर भजन की बेइज्जती करती है और कहती है किसी चीज के लायक नहीं है ये इंसान। अंजलि वहां से जाती है। लेकिन साधिका उसे पदमा की याद दिलाती है और कहती है पता चाहिए ना ? अंजलि चुपचाप खाना बनाने चली जाती है। वही यहां क्या – क्या हुआ है इस बात की पूरी जानकारी अंजलि पंकज को दे देती है।

महक की लौटी खुशियां ?

साधिका वहां आती है और अंजलि से पूछती है किसे बात कर रही थी वो ? अंजलि के अफेयर को लेकर वो बुरी भली बातें कहती है। जहां दोनों की बहस हो जाती है। निवेदिता उसकी मदद करने लिए आती है लेकिन साधिका उसे करने नहीं देती है। ऐसे में गौरव वहां आकर कहता है अंजलि यहां है मतलब कोई मकसद से है। जो काम है कर लो जल्दी – जल्दी। ये बात अंजलि को हिम्मत देती है। साधिका महक को फोन कर अंजलि के कारनामों के बारे में बताती है और राघव सिंह राजपूत उसे कहता है अब उसे टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। अंजलि अब उसके बीच नहीं आएगी। महक इस बात से बहुत खुश होती है। जहां सुहागरात वाले दिन युवराज और महक की नजदीकियां देखने को मिलती है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, पदमा वहां से भागने की कोशिश करती है। तब तक अंजान शख्स आकर उसे कहता है वही डड्रावर में फोन है। पदमा को फोन मिलता है और तब तक वहां से वो औरत चली जाती है। अंजलि को नौकरों के रूम में सोने के लिए कहा जाता है। जहां राघव सिंह राजपूत उसकी बेइज्जती करता है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें