27 C
Mumbai
शुक्रवार, जनवरी 23, 2026

अनुपमा 23rd जनवरी 2026 रिटेन अपडेट : अनुपमा और राही की बहस, घरवालों के सामने आया सच

अनुपमा 23rd जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, अब अनुपमा और पराग को लेकर घर में हो रहा है टेंशन।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत वसुंधरा से होती है। जहां वसुंधरा अनुपमा को लेकर कहती है एक बार फिर से उसने सारा काम खराब कर दिया है।

अनुपमा का गुस्सा

राही और प्रेम अनुपमा का साथ देते है। जिसके लिए वसुंधरा राही को सब ये सब करने से मना करती है और कहती है ये सब उसे अपनी मां के लिए नहीं करना चाहिए। आज पराग का पैसा कितना लगा हुआ है क्या उसे इस बात का अंदाजा भी है ? राही और प्रेम पर माही ओर गौतम भी गुस्सा करते है और कहते है कभी तो उन्हें अपने घर के बारे में सोचना चाहिए ना ? क्या ये हो रहा है ? पराग तब तक घर आ जाता है और वसुंधरा उसे पूछती है क्या हुआ है ? पराग ठीक तो है ना ? पराग वसुंधरा से बात करना चाहता है जिसके लिए वो अंदर जाता है। अनुमा और ईशानी और परी कहते है इस लड़ाई में वो उनके साथ है। अनुपमा पुलिस कंप्लेन करने जाती है। जहां पुलिस वाले भी हैरान हो जाते है कि अनुपमा ने किसी और के नहीं बल्कि रजनी देसाई के खिलाफ कंप्लेन की हुई है। प्रार्थना घर में परेशान हो रही होती है। जहां तोशु और पाखी अनुपमा को लेकर बुरा भला कहते है। बा दिवाकर को लेकर कहती है और दोनों को काम देती है लेकिन बा की बात सुने बिना ही दोनो वहां से चले जाते है।

रजनी की चाल

पराग अपनी बा को कमरे में बताता है पैसों की जरूरत उसे थी इसलिए वो घर को गिरवी रख दिया हुआ है। इस चीज को सुनकर वसुंधरा का दिल टूट जाता है और वो कहती है ये क्या किया है पराग ने ? नेम प्लेट को लेकर वसुंधरा बाहर आती है और सभी लोग बा को शांत रहने के लिए कहते हैं। बाहर आते ही सभी को ये बात पराग बताता है और अनिल का गुस्सा पराग पर फूट जाता है। पराग कहता है बिजनेस के बारे में आज भी अनिल उसे ज्यादा नहीं जानता है इसलिए वो शांत ही रहे तो अच्छा होने वाला है। पराग को गौतम और माही सलाह देते है कि, उसे अनुपमा के बारे में नहीं सोचना चाहिए। रजनी के साथ मिलकर काम करना चाहिए। अनुपमा को पुलिस वाले सबूत लेकर आने के लिए कहते है। रजनी वहां आती है और कहती है कहां से लेकर आएगी जब होगा तब लेकर आएगी ना ? रजनी अनुपमा के स्वभाव को लेकर मजाक बनाती है और कहती है कुछ नहीं कर पाएगी ? अनुपमा कहती है आज नहीं लेकिन वो कल तो कर पाएगी ना ? रजनी पुलिस को ये FIR करने के लिए कहती है।

राही की बढ़ी चिंता

राही एक बार फिर अनुपमा को लेकर कहती है मां के वजह से सब खराब हो गया है। अनुपमा वापस आती है तो वो देखती है कि भारती वहां आई हुई है। जहां अब भारती रजनी के खिलाफ कुछ नहीं सुना चाहती है बल्कि कोई कुछ कहता है तो उसे भी शांत करवा देती है। अनुपमा को भारती कहती है उसे रजनी और वरुण दोनों ही बहुत प्यार करते है इसलिए अब उसे ये सब में भी पड़ना है। राही की मुलाकात वृंदा से होती है। जहां उसे घर परिवार के बारे में पता चलता है और अब वृंदा राही को एक डायरी देती है। जहां बसंत पंचमी के दिन सब कुछ अच्छा करने के लिए कहती है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, अनुपमा और राही की बात होती है। जहां अनुपमा को ये सब मैटर से दूर रहने की बात करती है और वो कहती है जल्द वो पराग से मिलने आएगी। वही अनुपमा को लेकर वसुंधरा कहती है उसने जो भी किया है सही नहीं किया है। दरवाजे पर अनुपमा आ जाती है और वसुंधरा का अनुपमा से आमना – सामना होता है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

 

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें