25 C
Mumbai
शुक्रवार, जनवरी 23, 2026

‘क्या मैं वाकई एक्टिंग कर सकती हूँ?’ – ‘द रॉयल्स’ की आलोचना के बाद भूमि पेडनेकर ने खुद पर उठाए सवाल, 9 महीने तक इंडस्ट्री से रहीं दूर

बॉलीवुड की दमदार अभिनेत्रियों में शुमार भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘दलदल’ (Daldal) को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन उनकी वापसी के पीछे एक गहरा मानसिक संघर्ष और आत्म-मंथन छिपा है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान भूमि ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि नेटफ्लिक्स सीरीज ‘द रॉयल्स’ के बाद मिली कड़ी आलोचना ने उन्हें अंदर से झकझोर दिया था, जिसके बाद उन्होंने अभिनय से एक लंबा ब्रेक लेने का फैसला किया।

मई 2025 में रिलीज हुई ‘द रॉयल्स’ को दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी, लेकिन भूमि के किरदार और अभिनय को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग हुई। भूमि ने स्वीकार किया कि इस फीडबैक ने उन्हें ‘नंब’ कर दिया था। उन्होंने कहा, “वहाँ बहुत ट्रोलिंग थी, बहुत सारे बॉट्स थे, लेकिन उन सबके बीच कुछ ऐसी आलोचनाएँ भी थीं जो रचनात्मक थीं। उन बातों ने मुझे गहराई से प्रभावित किया और मुझे खुद पर शक होने लगा।”

भूमि ने बताया कि लगातार 10 साल तक काम करने के बाद वह भावनात्मक रूप से खाली महसूस कर रही थीं। उन्होंने कहा, “मैं यह भूलने लगी थी कि एक कलाकार और एक इंसान के तौर पर असली ‘भूमि’ कौन है। मुझे लगा कि मेरे पास अपनी कला में देने के लिए अब कोई वास्तविक अनुभव नहीं बचा है। मुझे डर लगने लगा था कि कहीं मैं एक औसत कलाकार बनकर न रह जाऊं।”

इसी डर और उलझन के कारण उन्होंने जून 2025 में सेट पर जाना बंद कर दिया। उन्होंने न केवल नई फिल्में छोड़ीं, बल्कि कई साइनिंग अमाउंट भी वापस कर दिए और अवॉर्ड शो व फैशन इवेंट्स से पूरी तरह दूरी बना ली।

इस 9 महीने के स्वैच्छिक ब्रेक के दौरान भूमि ने खुद को निखारने पर काम किया। उन्होंने हार्वर्ड केनेडी स्कूल से ग्लोबल पॉलिसी और लीडरशिप का कोर्स किया, खूब यात्राएं कीं और आम लोगों के साथ समय बिताया। उन्होंने पुराने काम को दोबारा देखा और खुद से सवाल किया, “क्या मुझमें अब भी वो बात है? क्या मैं सच में अभिनय कर सकती हूँ?”

अब भूमि पेडनेकर अपनी आने वाली वेब सीरीज ‘दलदल’ के साथ वापसी के लिए तैयार हैं। उनका कहना है कि इस ब्रेक ने उन्हें एक बेहतर नजरिया दिया है। वह मानती हैं कि कलाकारों के लिए अपने ‘बुलबुले’ से बाहर निकलना और वास्तविक जीवन को जीना बेहद जरूरी है।

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें