30 C
Mumbai
गुरूवार, जनवरी 22, 2026

अनुपमा 22nd जनवरी 2026 रिटेन अपडेट : अनुपमा को पराग ने बताया सच, परी का नया प्लान

अनुपमा 22nd जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters. com

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, अब अनुपमा हो चुकी है परेशान।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अनुपमा से होती है। जहां अनुपमा को अब पराग कहता है कि, इस लड़ाई में वो सामने से अनुपमा का साथ नहीं दे सकता है। लेकिन उसे विश्वास है कि, ये काम अनुपमा कभी नहीं कर सकती है।

अनुपमा का गुस्सा

अनुपमा इस चीज को लेकर परेशान रहती है। जहां पराग उसे कहता है कि, उसने अपना घर तक गिरवी रख दिया है इस प्रोजेक्ट को लेकर उसे नुकसान नहीं होना चाहिए और इन सब से उसे दूर रहना चाहिए। ये सब सुनकर अनुपमा परेशान हो जाती है। वही दूसरी तरफ वो रजनी के बैनर को हर जगह से हटा देती है। अनुपमा अपने घर आती है लेकिन चॉल वाले उसे घर में आने नहीं देते है और कहते है उसे कि, इस चॉल को उसने ही बेचने की हिम्मत की है और किस हक से वो यहां आ रही है ? अनुपमा के इस लड़ाई में जसप्रीत और सभी लोग होते है। जो अनुपमा को नुकसान पहुंचाने से रोकते है और कहते है अनुपमा ने कुछ गलत नहीं किया हुआ है। आज परेशानी है लेकिन, ऐसा अनुपमा नहीं करेगी। अनुपमा सभी से कहती है कि, वो चाहते है कि वो चॉल में ना रहे तो ठीक है अनुपमा बाहर ही टेंट बनाकर रहेगी। अनुपमा धीरे – धीरे अपना घर बना लेती है और बार – बार अनुपमा और रजनी दोनों का किया पराग और रजनी का परेशान करता है। अनुपमा के हाथों का निशान रजनी के हाथों पर रहता है और रजनी कहती है अब वो इस लड़ाई के लिए पूरी तरह तैयार है चाहे जो भी हो जाए।

रजनी की चाल

अनुपमा से प्रेम और राही बात करने के लिए आते है और उसे अहमदाबाद चलने के लिए कहते है। लेकिन अनुपमा इस चीज से इंकार कर देती है और कहती है उनका अभी कोठारी के पास रहना जरूरी है। अहमदाबाद में तोशु डांस करता है और गृह में सबको बताता है कि, किस तरह से पराग का घर गिरवी हो गया है सिर्फ और सिर्फ इस प्रोजेक्ट को लेकर। अनुपमा की बात सुनकर प्रेम और राही वहां से जाने का फैसला करते है। वही परी और ईशानी रात में हिम्मत देते है कि, वो रजनी देसाई के इमेज के साथ ऐसा कुछ कर सकते है जिसे सच सभी के सामने आ जाए। तोशु परी को फोन करता है और दोनों को।घर आ जाने के लिए कहता है लेकिन परी और ईशानी दोनों में से कोई भी आने को तैयार नहीं होता है। जिसके तुरंत बाद बा इशानी और परी की तारीफ करती है और अनुपमा को कहती है ये लड़ाई उसकी है उसे जितना होगा।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, अनुपमा को चॉल वाले घर में आने से मना कर देते है। लेकिन अनुपमा जाने के लिए तैयार नहीं होती है। वही दूसरी तरफ, अनुपमा रजनी के खिलाफ कंप्लेन करने जाती है। जहां उसे रजनी के खिलाफ सबूत लाने के लिए कहा जाता है। ऐसे में, रजनी उसे कहती है कहां से सबूत देगी ? होगा तब वो देगी। अनुपमा रजनी को कहती है ये सच की लड़ाई है और सच का वो साथ देकर रहेगी।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें