25 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

मन अतिसुंदर २० जनवरी २०२७ रिटन अपडेट: क्या शकुंतला ने राध्या को किया घायल

मन अतिसुंदर के मंगलवार के एपिसोड में निहारिका गुस्से में आकर राध्या और प्रथम की शादी की तस्वीर को देखते हुए राध्या के ऊपर खुद की फ़ोटो लगा देती है। उसी समय वहां राध्या आती है और निहारिका कहती है अब यह फोटो परफेक्ट है।

निहारिका राध्या से कहती है कि प्रथम और मैं परफेक्ट कपल लगते हैं न? राध्या कहती है कि वह उसे सच्चाई को अपनाने और समझाने में थक गयी है यदि वह ऐसे तस्वीर लगाकर खुश है तो वही सही लेकिन इससे सच्चाई बदल नहीं जाएगी।

इसके साथ ही वहां ज्योति आती है और राध्या से कहती है कि उसे अब काढ़ा की रेसिपी बनानी आ गयी है। वह निहारिका और प्रथम की शादी की तस्वीर देखती है और कहती है कि तुम दोनों की शादी कब हुई? उसे कुछ याद नहीं।

निहारिका झूठ कह देती है कि शकुंतला यानी दादी राध्या और प्रथम की तस्वीर न देख ले और उनका दिमाग ट्रिगर न हो जाये इसीलिए उसने अपनी फोटो लगा दी।

राध्या को इससे एक आईडिया सूझता है और वह दादी के कमरे में जाकर प्रथम और अपनी फोटो लगा देती है। जैसे ही शकुंतला अपने कमरे में आती है उससे गुस्सा आता है और वह समझ जाती है कि यह राध्या का किया हुआ है।

यहां तक कि वह राध्या को पर्दे के पीछे देख लेती है। वह उसे इसके लिए मज़ा चखाने का प्लान बनाती है और सभी को बीमार होकर पुकारती है। वह सभी के सामने बेहोश हो जाती है और सभी लोग फ़ोटो देखकर नाराज़ हो जाते हैं।

ओमकार और प्रथम को जब राध्या बताती है कि उसने यह किया है तो दोनों बहुत नाराज होते हैं। ओमकार तो उसे अपने मायके जाने को कह देता है। रजनी भी उसपर बहुत गुस्सा होती है।

प्रथम डॉक्टर को कॉल करके बुलाता है जो उसे इंजेक्शन देकर कहता है कि यह हरकत बहुत गलत है। उसने कहा अगर इसके बाद ऐसा कुछ हुआ तो शकुंतला पागल हो सकती है। यह सुनकर उर्मिला राध्या पर बहुत गुस्सा करती है।

वहीं, सभी लोग वापस शकुंतला से मिलने जाते हैं। जब उसे होश आता है तो राध्या सभी को बताती है कि उसने आज दादी के मुंह से सुना था कि वह प्रथम की पत्नी है इसीलिए उसने डॉक्टर के कहने पर वह काम किया।

दूसरी ओर राध्या और रजनी साथ काम कर रहे होते हैं जब बुलबुल आकर राध्या से खेलने को कहती है। उसके हाथ में एक दूल्हा दुल्हन की डॉल होती है। यह देखकर राध्या रजनी से कहती है कि क्या हम कुछ दिनों के लिए गौरी दीदी का सामान स्टोररूम में रख सकते हैं। रजनी हां कह देती है।

दादी को स्टोररूम से मंत्रों की आवाज़ आती है और वह जैसे ही अंदर जाती है दो कपल को देखती है और मारने लगती हैं जब उसे पता चलता है कि यह कोई पुतला है तो सभी को इकट्ठा करके पूछती है यह किसने किया?

राध्या कहती है कि उसने नहीं किया बल्कि यह गौरी दीदी का सामना है जिसको हमने रजनी से पूछकर यहां रखा। राध्या सोचती है कि यह छोटी छोटी हरकतों से दादी को कुछ कुछ याद तो आ रहा है।

रात को राध्या प्रथम के लिए स्टडी रूम में कॉफ़ी लेकर जाती है पर प्रथम उसे सॉरी तक कहने से मना कर देता है। वह उसे यहां से जाने को कहता है। जब राध्या जा रही होती है तो उसका पैर लैपटॉप के वायर से उलझ जाता है और लैपटॉप गिर जाता है। वहीं, प्रथम कहता है कि वह अब यहां से चुपचाप चले जायें।

उधर शकुंतला को जलने की बास आती है और वह जैसे ही कमरे के अंदर आती है उसकी साड़ी जल जाती है। वह तेज़ से राध्या को पुकारती है और उसे अपनी साड़ी दिखाती है। राध्या कहती है कि उसका कॉल आ गया था तो वह स्त्री का बटन बंद किये बिना चली गयी।

शकुंतला उसके पीछे वहीं गरम स्त्री लेकर भागती है उसे जलाने के लिए। राध्या भागती हुई लिविंग रूम में आ जाती है और वहां शकुंतला उसे जोर से स्त्री फेंककर मारती है।

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें