महादेव एंड संस रिटेन अपडेट 20th जनवरी 2026 On Tellyboosters.com
कलर्स के सीरियल महादेव एंड संस की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, अब भानु अब महादेव का आशीष को लेकर बनाती है मजाक।
प्रीकैंप : एपिसोड की शुरूआत विद्या और उसके परिवारवालों से होती है। जहां किरण को दूर रहने के लिए भानु कहती है। भानु विद्या को लेकर बुरा भला कहती है लेकिन विद्या कहती है उसने कुछ भी गलत नहीं किया हुआ है।
नर्मदा हुई परेशान
इस बात का जवाब देने के लिए भानु निचे आती है लेकिन, विद्या कहती है शादी को लेकर उसने कोई भी फैसला गलत नहीं लिया है क्योंकि अगर ऐसा किया होता तो उसकी सजा उसे मिल गई होती। विद्या ये कहकर वहां से चली जाती है। जिसके बाद भानु सारी सब्जी गिरा देती है गुस्से में। वही आशीष के ऑफिस में आशीष अपनी प्रेमिका को देखता है कि उसने शादी कर ली है। जिसके कारण उसका दिल बुरी तरह से टूट जाता है। रात में खाने सभी लोग बैठते है और केतन उसका भाई मजाक करता है। जहां महादेव के पैरों पर केतन का पैर लग जाता है और केतन के भाई को खाना देने से महादेव मना कर देता है। क्योंकि, खाने का अपमान किया हुआ है उसने
केतन की मुसीबतें
छत पर केतन अपने भाई के लिए खाना लेकर आता है जिसे देखकर उसका भाई इमोशनल हो जाता है। केतन को नर्मदा का फोन आता है और उसे ओट चलता है कि नर्मदा की सगाई पक्की हो गई है। क्योंकि लेट आने के आबाद भी सभी ने उसका इंतज़ार किया था और उसकी शादी के लिए हां कर दी। केतन पर नर्मदा का गुस्सा फूट जाता है। जहां वो कहती है किसी भी तरह से जो भी फैसला लेना है उसे जल्दी लेना होगा। विद्या अपने भाई के साथ टीवी देखती है और महादेव के साथ ज्यादा ड्रामाटिक हो जाती है। जहां महादेव विद्या से उनके बच्चों के बारे में पूछता है और महादेव को विद्या कहती है वो बड़े हो गए है उनकी चिंता अब उन्हें नहीं करनी चाहिए। आशीष शराब के नशे में धुत हो जाता है। जहां भानु को अपने खबरी से पता चलता है लड़की की वजह से आशीष इतना शराब पी रहा है। रजी की नजर आशीष पर चली जाती है शराब के नशे में देखकर वो हैरान हो जाती है। रजी आशीष के भाई को ये वीडियो दिखाती है और कहती ह उसे जल्दी लेने आने को। भानु को महादेवी और उनके बेटे का घमंड तोड़ना होता है। जिसके लिए वो आतिशबाजी करने के लिए कहती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, भानु अब आशीष को लेकर महादेव का मजाक बनाती है पूरे मोहल्ले वालों के सामने। जहां वो कहती है देखो आ गया है आशीष पूरे शराब में नहाकर।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

