31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

रोमांटिक ड्रामा ‘दो दीवाने शहर में’ का धमाकेदार टीज़र रिलीज़, रूहानी संगीत ने जीता फैंस का दिल

बॉलीवुड में इन दिनों एक बार फिर रूहानी और मासूम मोहब्बत का दौर लौटता दिखाई दे रहा है। लंबे इंतज़ार के बाद, साल की सबसे चर्चित रोमांटिक फिल्म ‘दो दीवाने शहर में’ का आधिकारिक टीज़र आज सोशल मीडिया पर रिलीज़ कर दिया गया है। टीज़र के सामने आते ही इंटरनेट पर हलचल मच गई है और सिनेप्रेमियों के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता सातवें आसमान पर है।

लगभग 1 मिनट 20 सेकंड के इस टीज़र की शुरुआत शहर की खूबसूरत रोशनी और दो अजनबियों की पहली मुलाकात से होती है। टीज़र में कोई भारी-भरकम डायलॉग नहीं रखे गए हैं, बल्कि सारा ज़ोर किरदारों की केमिस्ट्री और बैकग्राउंड में चल रहे मधुर संगीत पर दिया गया है।

फिल्म की कहानी एक बड़े शहर की भागदौड़ के बीच पनपते प्यार के इर्द-गिर्द घूमती नज़र आती है। टीज़र को देखकर यह साफ है कि मेकर्स ने इसे एक ‘फील-गुड’ रोमांटिक फिल्म बनाने की कोशिश की है, जो दर्शकों को पुरानी यादों में ले जाएगी।

फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे लीड एक्टर्स की जोड़ी स्क्रीन पर काफी ताज़ा और प्रभावशाली लग रही है। उनकी आँखों की खामोशी और चेहरे की मुस्कुराहट ने टीज़र में जान फूंक दी है। सोशल मीडिया पर फैंस पहले ही इस जोड़ी को “साल की बेस्ट ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री” का टैग दे रहे हैं। सपोर्टिंग कास्ट में भी कुछ मंझे हुए कलाकारों की झलक देखने को मिली है, जो कहानी में गहराई जोड़ते नज़र आएंगे।

‘दो दीवाने शहर में’ के टीज़र की सबसे बड़ी यूएसपी इसका संगीत है। बैकग्राउंड में बज रही धुन इतनी सुकून देने वाली है कि यह रिलीज़ होते ही वायरल होने लगी है। सूत्रों की मानें तो फिल्म का एल्बम जाने-माने संगीतकारों द्वारा तैयार किया गया है, जिसमें पुराने ज़माने के मेलॉडी का तड़का लगाया गया है।

टीज़र रिलीज़ होने के कुछ ही घंटों के भीतर ‘Do Deewane Shehar Mein’ (X) और यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा। एक यूजर ने लिखा, “काफी समय बाद ऐसी सादगी भरी लव स्टोरी देखने को मिलेगी।” वहीं एक अन्य प्रशंसक ने कहा, “टीज़र का विज़ुअल और म्यूजिक कमाल का है, अब ट्रेलर का इंतज़ार है।”

हालांकि मेकर्स ने अभी तक सटीक रिलीज़ डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन टीज़र के अंत में ‘Coming Soon’ लिखकर यह संकेत दे दिया गया है कि फिल्म इसी साल बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। फिल्म का निर्देशन एक नए और विज़नरी डायरेक्टर ने किया है, जिन्होंने शहर की तन्हाई और दो दिलों के जुड़ाव को बहुत ही खूबसूरती से पर्दे पर उतारा है।

‘दो दीवाने शहर में’ का टीज़र एक ताज़ी हवा के झोंके जैसा है। अगर आप रोमांटिक और सुकून देने वाली फिल्मों के शौकीन हैं, तो यह फिल्म निश्चित रूप से आपकी वॉचलिस्ट में होनी चाहिए।

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें