31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

महादेव एंड संस रिटेन अपडेट 19th जनवरी 2026 : महादेव के सामने आया नर्मदा का सच ? भानु का फूटा गुस्सा

महादेव एंड संस रिटेन अपडेट 19th जनवरी 2026 On Tellyboosters.com

कलर्स के सीरियल महादेव एंड संस की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अब महादेव को अपने बेटों की शादी की हो रही है चिंता।

प्रीकैंप : एपिसोड की शुरूआत भानु से होती है। जहां भानु प्रिया की बातों को याद करती है और महादेव के बेटों पर नजर रखने के लिए कहती है। हालांकि विद्या के भाई को इस बात का अंदाजा हो जाता है।

नर्मदा हुई परेशान

भानु को भरोसा होता है कि कही ना कही उसके बेटे प्यार के चक्कर में गिरने वाले है। ऐसे में अब नर्मदा को उसके घर वाले आज के दिन जाने से बाहर मना करते है क्योंकि उसके रिश्ते की बात होने वाली है। ये सुनकर नर्मदा ये बात केतन को बताने की सोचती है केतन अपने पापा के साथ बैठकर काम कर रहा होता है। जहां तभी नर्मदा फोन करती है और महादेव के सामने नर्मदा को बार – बार कहता है कि, आज आपका ऑडर हो जाएगा। नर्मदा केतन से मिलकर बात करने को कहती है क्योंकि अग्र आज बात नहीं हुआ तो सही नहीं होने वाला है।

केतन की मुसीबतें

केतन इस बीच ही ये सब बात अपने भाई को बताता है लेकिन उसे समझ नहीं आता है कि वो किस तरह से नर्मदा से मिलने के लिए जाए ? नर्मदा केतन को लगातार फोन कर रही होती है लेकिन, केतन कोई भी जवाब नहीं देता है। जिसके बाद वो घर जाने का फैसला करती है क्योंकि सगाई से पहले उसके पापा को बात पता नहीं चली तो दोनों की जिदंगी में भुजाल आ जाएगा। केतन का भाई उसे कहता है पहले ही उसने कहा था कि पापा को बता देना चाहिए। लेकिन उसने बात सुनी ही नहीं अब उसके साथ क्या होगा कोई नहीं जानता है। नर्मदा केतन से मिलने के लिए उसके दुकान के पास आती है जहां उसकी मुलाकात उसके भाई से होती है। नर्मदा कहती है, केतन से ही उसे मिलना है लेकिन केतन बाहर आता नहीं है और महादेव काम से बाहर आ जाते हैं। नर्मदा कहती है उसे केतन से मिलना है और महादेव केतन को बाहर बुलाता है क्योंकि वो भी जानना चाहता है ये कौन ? केतन कहता है चावल का ऑडर इन्होंने ही दिया था। वही लेने हुए आई है। महादेव उसका ऑडर लेता है और बातों ही बातों में पता चलता है कि, महादेव नर्मदा के पापा को जानता है और वो कहता है बहुत ही भले इंसान है वो। जिसके तुरंत बाद सभी ऑडर लेकर निकल जाते है। ऐसे में नर्मदा केतन से सगाई की बात करती है और कहती है उसे अब अपने पापा को बताना होगा। क्योंकि जिंदगी भर केतन के साथ वो रहना चाहती है। केतन का भाई सारी बातों को समझता है और कहता है। सभी प्लान बनाते है कि नर्मदा के घर वो रिश्ता देखने आए है किस तरह से उनके साथ रिश्ता तोड़ दिया जाए। जिसके तुरंत बाद नर्मदा उनके प्लान में राज़ी होती है लेकिन हमेशा के लिए अपने पापा से बात करने को कहती है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, केतन के लिए महादेव को बहुत चिंता होती है। क्योंकि उसे समझ नहीं आता जीवनसाथी वो कैसा चुनेगा ? केतन के लिए ? वही भानु घर में जश्न मनाने के लिए कहती है क्योंकि महादेव के बेटे अब जल्द ही होने वाले है बर्बाद।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें