अनुपमा 19th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, अब अनुपमा के सामने रजनी की असलियत आ गई है।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अनुपमा से होती है। जहां अनुपमा रजनी से कहती है वो क्या खेल खेलने की कोशिश कर रही है उसे सब समझ आ रहा है।
अनुपमा का गुस्सा
अनुपमा पर रजनी झूठा इल्जाम लगाती है और वो कहती है कि, चॉलवालों से डील करते वक्त अनुपमा ने अपने हिस्से में दो घर मांगा था बल्कि बहुत ही ज्यादा शानदार घर। अनुपमा इस बात को झूठ कहती है और कहती है कि, कुछ भी होगा वो ऐसा कभी भी नहीं कर सकती है। वो रजनी देसाई नहीं है जो गरीबों की जान बाजी लगा दे। अनुपमा के लिए राही कहती है शादी वाले दिन इसलिए वो इतनी परेशान थी कि किसी भी हालत में उसे साइन करवाना था। प्रेरणा भी इस बीच अपनी अनुपमा का साथ देती है और कहती है कि, वो औरत अपनी बेटी की नहीं हो पाई है वो अपनी दोस्त की क्या होंगी ?
रजनी की चाल
पराग रजनी को कहता है ये सब करवाने की क्या जरूरत है ? उन्हें अनुपमा पर पूरा विश्वास है कि, वो ऐस नहीं कर सकती है। जिसके बाद अनुपमा के लिए क्या कुछ रजनी और पराग ने अपना दांव लगाया है ये सब रजनी को पराग याद दिलाती है। प्रेम अपने पापा को रोकने के लिए कहता है ये सब लेकिन वो रजनी का ही साथ देने वाला होता है। रजनी गाड़ी के सामने आ जाती है और वो कहती है उसके लाश से गुजरना होगा। ये तभी टूटेगा जब कुछ होगा तो, अनुपमा को जिद्द करने के लिए राही और प्रेम मना करते है। लेकिन, अनुपमा हटती नहीं है। वही दूसरी तरफ बा अपने नए घर के लिए नए डिज़ाइन देख रही होती है। लेकिन ख्याति को लगता है कि, कही ना कही कुछ गलत होने वाला है। अनुपमा के लिए बाउजी को भी चिंता होती है और वो बा को कहते है कि, अनुपमा का कुछ पता नहीं चल पा रहा है।
अनुपमा की मुश्किलें
रजनी अनुपमा को उठने के लिए कहती है वो ऐसा नहीं करती है जिसके लिए अब रजनी उसे उठाकर फेकने के लिए कहती है। लेकिन पराग का गुस्सा फूट जाता है और वो कहता है वो कागज नहीं है। ये सब देखने के बाद काम खुद ही रुक जाता है और रजनी कहती है अनुपमा को जाते – जाते की भलाई है उसकी कि वो आ जाए रजनी के साथ। पराग बाहर जाकर रजनी पर गुस्सा करता है ये सब छल करके वो बनाएगी ? रजनी और पराग में बहस हो जाती है। दूसरी तरफ, अनुपमा को चॉल वाले खरी खोटी सुनाते है कि, ये क्या कर दिया है अनुपमा ने ? चॉल वाले के साथ ही धोखा ? राही और प्रेम सभी को समझाते है लेकिन, चॉल वाले कुछ भी समझने को तैयार नहीं होते है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, अनुपमा इस नए जंग के लिए तैयार हो जाती है और वो रजनी के घर जाती है। जहां वो कहती है इस खेल में वो जीती नहीं है और रजनी इस खेल का आगाज करती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

