तू जूलिएट जट दी 17th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
कलर्स के सीरियल तू जूलिएट जट दी कि कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, हीर से बदला लेने के लिए गुलाब भेजती है पुलिस हीर को गिरफ्तार करने के लिए ।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत हीर से होती है। जहाँ हीर गुलाब का वेलकम करती है और नवाब देखता है कि पीछे कोई और नहीं बल्कि उसकी माँ है। ऐसे में नवाब छिपने की कोशिश करता है और गुलाब को शक जाता है कि कोई तो उसे छिपने की कोशिश कर रहा है। नवाब को वहां से जाना होता है। जिसके लिए हीर गुलाब का ध्यान हटाने के लिए हीर उसे भीड़ जाती है।
हीर पर लगा चोरी का इल्ज़ाम
गुलाब हीर से अपना वेलकम करवाती है और देखती है अचानक से उसका हर गायब हो जाता है। जहाँ अब गुलाब होटल में हंगामा कर देती है और हीर की तलाशी लेने के लिए कहती है। हीर को सभी के सामने बेइज़्ज़त गुलाब करती है और नवाब को गुलाब से हीर को बचाना होता है। जिसके बाद गुलाब को नवाब कहता है जल्दी से मार्केट में आने के लिए। नवाब की बात सुनकर गुलाब मार्केट आ जाती है। लेकिन जाते – जाते हीर को गुलाब धमकी देती है वो उसे छोड़ेगी नहीं। गुलाब मार्केट में नवाब को फ़ोन करती है और नवाब कहता है सब कुछ ठीक हो गया है। गुलाब हीर से बदला लेने के लिए जाती है तब तक हीर वहां से चली जाती है और हीर क्लो समझ नहीं आता है क्यों गुलाब ने उसके साथ ऐसा किया है ?
नवाब की मुसीबत
अर्जुन और कोयल का प्लान होता है कि अर्जुन आज अपनी दिल की बात कह देगा और ये बात नवाब भी सुन लेता है लेकिन तभी उसे पता चलता है कि हीर आज नहीं आएगी। हीर को रास्ते में फ़ोन आता है कि उसके घर से रोने की आवाजे आ रही है। बिना कुछ जाने हीर चली जाती है घर पर लेकिन रास्ते में उसकी माँ उसे मिलती है और कहती है कि, सब कुछ ठीक है कोई भी जल्दबाज़ी नहीं है। हीर को समझ नहीं आता है ऐसा मजाक किसने किया है ? हीर के पापा को रिचा फंसाने में कामयाब होती है। जहाँ वो शराब के नशे में देखते है उन्हें हार मिलता है और वो सोचते है इसे बेचकर वो बहुत कुछ कर सकता है। हीर के पापा इस हार को बेच देते है। गुलाब होटल में आती है और उसे पता चलता है हीर यहाँ नहीं है। जिसके लिए गुलाब पुलिस वालों से फुटेज चेक करवाती है और बताती है हीर ने ही किया है। टीना का प्लान होता है कि आज वो नवाब के साथ बाहर जाएगी और नवाब भी जाता है लेकिन तब तक नवाब देखता है हीर कॉलेज आ गयी है और कोयल ये बात अर्जुन को बता देती है। अर्जुन हीर को प्रोपोज़ करने के लिए तैयारी कर लेता है और गुलाब हीर के लिए उसके घर चली जाती है। जहाँ वो हीर के पापा को गिरफ्तार करवाती है और कहती है ये सब ऐसे ही चलता रहेगा। जब तक हीर यहाँ नहीं आ जाती है। नवाब हीर को रोकने की कोशिश करता है लेकिन वो रोकती नहीं है और अंदर जाते ही अर्जुन उसे अपने प्यार का जवाब मांगता है। नवाब के दिल की धड़कन बढ़ जाती है और नवाब कहता है उसे हाँ नहीं बोलना है। हीर कुछ कहती उसे पहले ही पुलिस हीर को गिरफ्तार कर लेती है। अर्जुन कोशिश करता है रोकने की लेकिन वो कुछ कहता नहीं है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलता है कि, किस तरह से नवाब हीर को रोकने के लिए उसकी गाड़ी के पीछे जाता है लेकिन वो हीर को रोक नहीं पाता है।

