अनुपमा 17th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, जहां अब अनुपमा हो चुकी है चॉलवालों को लेकर परेशान।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अनुपम से होती है। अनुपमा जसप्रीत का मैसेज देखकर कहती है उसे किसी भी हालत में अब मुंबई जाना होगा।
अनुपमा का गुस्सा
लेकिन अनुपमा को उसके घरवाले मना करते है कि वो ऐसा नहीं कर सकती है। ऐसे में बा का गुस्सा सबसे ज्यादा अनुपमा पर फूट जाता है और वो कहती है कि, पराग कोठारी को ये बात पता चलेगी तो सही नहीं होने वाला है। ऐसे में अनुपमा सबके आगे हाथ जोड़ती है और कहती है भगवान के लिए ऐसा कोई भी उसके साथ मात करो। अनुपमा कहती है मुम्बई उसका उसका परिवार है और इस परिवारकों अभी सबसे ज्यादा जरूरत है। बा जमीन पर लेट जाती है और कहती है अगर अनुपमा को जाना होगा तो वो उसकी लाश पर से जाएगी। लेकिन बा की ये हरकत बाउजी को पसंद नहीं आती है और वो कहता है कि, किस तरह से अनुपमा को वहां लोगों की जरूरत है। अनुपमा सभी को वो पल याद दिलाती है कि किस तरह उसके घरवालों ने उसका साथ दिया था। बाउजी अनुपमा को वहां जाने के लिए कहते है। जिसके बाद सभी तैयार हो जाते है और अनुपमा घर से निकलती है। अनुपमा को कोई टैक्सी ड्राइवर लेकर जाने के लिए तैयार नहीं होता है। ऐसे प्रेम राही अपनी गाड़ी लेकर आते है और जहां ईशानी परी और अनुपमा तीनों ही वहां से निकल जाते है।
गौतम की चाल
रजनी को लगातार अनुपमा कॉल लगाती है लेकिन उसका फोन ऑफ होता है और अनुपमा को राही कहती है उनको जो भी करना था वो कर लिया उन्होंने बार – बार विश्वास करने से मना किया था लेकिन राही की बात अनुपमा ने सुनी नहीं थी। अनुपमा राही को कहती है उसे नहीं पता था अब थोड़ी देर में पता चलेगा तो शायद सब ठीक हो जाएगा ? पराग भी मुंबई जाने के लिए तैयार हो जाता है। जहां ख्याति उसे फोन करती है और उसे याद दिलाती है ये काम उसके लिए बहुत जरूरी है क्योंकि इसमें उसने बा को बिना बताए ही सारा काम किया है। ख्याति पराग को ये याद दिलाती है और अचानक ही पराग की गाड़ी रुक जाती है जिसके लिए ड्राइवर पर पराग चिल्लाता है। लेकिन, ख्याति पराग को शांत रहने के लिए कहती है। मुंबई में सभी लोग अनुपमा का इंतजार करते है और राही बता देती है जसप्रीत को कि, सभी लोग अनुपमा के साथ मुंबई आ गए है।
जसप्रीत की मुश्किलें
राही एक बार फिर से अनुपमा पर गुस्सा करती है और ईशानी और परी को समझ नहीं आता है इतनी देर तक रजनी ने फोन क्यों बंद किया हुआ ? प्रेम राही बही मुंबई आ जाते है और दोनों हो प्रेरणा को वहां देखते है। कोठारी वामे माही और गौतम ये बिजनेस को चलाने की बात करते है क्योंकि, पराग ब ज्यादा दिन तक ये काम नहीं कर पाएगा। माही एंजल टाइम बताती है और कहती है ये तो सब शुभ हो जाएगा। वही प्रार्थना के होश में आते ही अनुपमा के बारे में पता चलता है और इस फैसले में अनुपमा का प्रार्थना भी साथ देती है। अनुपमा रजनी के घर जाती है लेकिन इस बार उसे अंदर जाने नहीं दिया जाता है। अनुपमा किसी भी तरह दौड़ते भागते किसी भी तरह अपनी जगह पर जाना चाहती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, चॉल को तोड़ने के लिए कुछ लोग आ गए हुए होते है। प्रेम राही सभी के साथ वहां आते है और ऐसे में अनुपमा देखती है रजनी के साथ – साथ पराग भी वहां है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

