31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

तू जूलिएट जट दी 16th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट : हीर पर लगा चोरी पर इल्जाम, नवाब ओर गुलाब की मुलाकात ?

तू जूलिएट जट दी 16th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

कलर्स के सीरियल तू जूलिएट जट दी कि कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, हीर से बदला लेने के लिए पम्मी को फंसाने की कोशिश गुलाब करती है।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत हीर से होती है।।जहां गुंडों से हीर लड़ती है और तभी वहां नवाब आ जाता है और हीर को गले से लगा लेता है। जिसके बाद हीर थोड़ी शांत हो जाती है और वो वहां से अर्जुन के घर जाती है। इस दौरान ही दोनो के बीच नजदीकियां देखने को मिलती है।हीर अर्जुन की बहन की मदद करती है और गुर्लिन के लिए उसकी मां हीर का धन्यवाद करती है।

नवाब की नई मुसीबत

अर्जुन और गुर्लिन बहुत खुश होते है कि उसकी मां ने हीर को पसंद कर लिया हुआ है। रात में हीर और नवाब दोनों ही एक – दूसरे को याद करते है। जहां दोनों एक – दूसरे को मैसेज करते है और हीर नवाब से कहती है उसने नवाब की मदद नहीं की है। नवाब ने जो भी किया है सिर्फ अपने लिए किया हुआ है। नवाब को अपने दोस्त की बात याद आती है और वो सोचने लग जाता है कि हीर से दूर वो रह नहीं पा रहा है। किसी ना किसी कारण वो हीर से मिलने के लिए आ ही जाता है। अगली सुबह अर्जुन और कोयल प्लान करते है कि आज किसी भी तरह अर्जुन अपनी दिल की बात हीर को बताएगा। इसमें अर्जुन की कोयल भी मदद करती है और कोयल उसे हीर की तस्वीर दिखाती है। ऐसे में नवाब दोनों को देखता है कि दोनों ही हीर की तस्वीर को लेकर बाते कर रहे है। नवाब हीर के मैटर से दूर रहना चाहता है और तभी उसे उसके दोस्त का फोन आता है लेकिन नवाब उसकी बात को सुनता नहीं है और अर्जुन कोयल क्या प्लान कर रहे है इस बात को वो जानना चाहता है। कोयल हीर के लिए अब प्लान करके रखी हुई होती है और वो अर्जुन को समझाती है किस तरह से उसे हीर को अपनी दिल की बात बतानी है।

हीर हुई परेशान

हीर कॉलेज में इंटर करती है और फूल सब उसपर गिरते है। नवाब सपना देखने लग जाता है कि, अर्जुन प्रपोज कर दिया है और हीर ने अपना जवाब भी दे दिया है। लेकिन, नवाब का ये सपना होता है। हीर को तभी अपने मैनेजर का फोन आ जाता है और कहा जाता है कि उसे आज कोई है नहीं होटल में इसलिए उसे थोड़ा अर्जेंट आना होगा। हीर इस बात के लिए तैयार हो जाती है और वो अर्जुन से कहती है उसे काम आ गया है उसे जाना होगा। रिचा गुलाब से कहती है हर वक्त वो अब हीर के बारे में सोच रही होती है ऐसा क्या हो गया है ? रिचा को गुलाब कहती है कि, उसे अब बदला लेना है। हीर एक दीमक बन गई है और इस बदले में पम्मी को उसे मोहरा बनाना है। पम्मी के जाने – अंजाने में एक शख्स से एक्सिडेंट करवा देती है गुलाब। क्योंकि उस शख्स से पम्मी अपनी दोस्ती बनाए। वरुण एक्सिडेंट के दौरान अब कुछ पम्मी से बात करने आता है और पम्मी के साथ उसका नंबर शेयर हो जाता है। गुलाब अपना ये प्लान देखकर बहुत खुश होती है। हीर को पम्मी अपने होटल में ले जाने की जिद्द करती है। लेकिन हीर मना करती है क्योंकि ज्वाइन लिए हुए उसे एक से दो दिन हुए है। वही होटल में नवाब हीर से मिलने आता है। जहां नवाब को हीर अर्जुन के नाम से टीस करता है और उसे कहता है हीर बहुत ही ज्यादा बोरिंग है उसे अर्जुन के साथ ही टाइम पास करना चाहिए। नवाब और हीर में बहस हो जाती है और तभी हीर देखती है कि, नवाब की मां यही है। नवाब को हीर मैसेज करती है। लेकिन नवाब को ये मजाक लगता है और तभी कुछ देर बाद वो देखता है तो, सच में बाहर उसकी मां गुलाब होती है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, गुलाब का नेकलेस गुम हो गया होता है।। जहां गुलाब अब हीर अपना शक बताती है और उसकी तलाशी करने को कहती है। दूर खड़ा नवाब ये सब देख रहा होता है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें