अनुपमा 16th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, जहां अनुपमा हो चुकी है परेशान चॉल वालों की वजह से।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अनुपम से होती है। जहां अनुपमा अब घरवालों पर गुस्से में रहती है लेकिन वो सबके साथ ही अंश को संभालती है।
अनुपमा का गुस्सा
अनुपमा अंश को शांत रहने के लिए कहती है और कहता है प्रार्थना और बच्चे उसके ही है और उसे इस बात का ख्याल रखना होगा। आज नहीं कल नहीं लेकिन किसी ना किसी दिन उसे जिम्मेदारी खुद ही लेनी होगी। प्रेम और राही के बीच अनुपमा को लेकर बहस हो जाती है क्योंकि अनुपमा हर बार की तरह इस बार भी राही के ससुराल में तमाशा की हुई है। प्रेम राही को अपनी मां को समझने के लिए कहता है क्योंकि अनु मां बिन मतलब का कुछ भी नहीं सोच सकती है। राही कहती है गुस्से में मम्मी ने वादा दे दिया है लेकिन दो दिन बाद ही वो मुंबई चली जाएगी। पराग का गुस्सा शांत नहीं होता है और राही को मैसेज आता है अनुपमा की तरफ से की उसे टेंशन नहीं लेना है हर बार उसे ही अपना घर चुना है।
पराग और गौतम की बहस
घर में पराग बीचों – बीचों अपने सर पर पानी डालता है। जहां, सभी देखकर उसे हैरान हो जाते है। गौतम कहता है इतना सब कुछ के बाद भी प्रार्थना ने अंश को चुना है। सभी को मेरी बात सुनी चाहिए थी। गौतम पेपर लेकर आता है अपने पापा के पास और कहता है कानूनी तरह से वो करेगा सब कुछ। पराग उस पेपर को फाड़ कर फेंक देता है और कहता है उसे कि चिंता सिर्फ उसे नहीं है और जो करना है वो कर लेगा। मुंबई में अपनी चाल रजनी चल ली होती है। जहां वो पराग को कहती है कल से चॉल का काम शुरू हो जाएगा न पराग ये बात सुनकर खुश होता है और अनुपमा से बदला लेने का सोचता है। अगली सुबह अनुपमा पूजा करने के लिए प्रसाद सभी जगहों पर रखती है लेकिन चॉल वालों का प्रसाद गिर जाता है और अनुपमा को इस बात की चिंता होती रहती है।
जसप्रीत की मुश्किलें
मुंबई के घरों को लेकर बवाल हो जाता है और जसप्रीत इस बीच ही फोन करके अनुपमा को बताती है कि, ये सभी लोग घर तोड़ने आए हुए है। अनुपमा की तबियत अचानक से खराब हो जाती है और जसप्रीत उसे पूरी बात बता रही होती है। अनुपमा को रजनी की बातें याद आ रही होती है और अनुपमा बिल्डर से कहती है उन्होंने कुछ बताया भी नहीं है। पेपर अनुपमा को वो दिखाते है और कहते है इस पर आपने ही साइन किया हुआ है ना ? अनुपमा बेहोश हो कर गिर जाती है और जसप्रीत का फोन ऑफ हो जाता है। चॉल वाले सभी अनुपमा को याद करते है और 12 से पहले उन्हें घर खाली करना है। दूसरी तरफ अनुपमा को बेहोश बा और बाउजी देखते हैं। जिसके बाद सभी लोग अनुपमा को होश में लाते है। अनुपमा चॉल को लेकर कहती है लेकिन बा उसे जाने से मना करती है। अनुपमा का साथ किंजल देती है और वो कहती है उसे जाना होगा नहीं तो ये सब सही नहीं होने वाला है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, चॉल को तोड़ने के लिए कुछ लोग आ गए हुए होते है। प्रेम राही सभी के साथ वहां आते है और ऐसे में अनुपमा देखती है रजनी के साथ – साथ पराग भी वहां है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

