अनुपमा 15th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, त्योहार के मौके पर प्रार्थना की जान आ जाती है खतरे में।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत राही और प्रेम से होती है। जहां राही और प्रेम के बीच रोमेंटिक मोमेंट देखने को मिलता है। माही ये चीज देखकर प्रेरणा से बात करने आती है और प्रेम राही के रिश्ते को लेकर कहती है ये सब दिखावा है उनका। माही की बातों में प्रेरणा नहीं आती है और वो कहती है असली और नकली में फर्क समझ आ जाता है। वही अनुपमा मकर संक्रांति के खास मौके पर अनुपमा और पूरा परिवार जमकर झूम रहा होता है।
अनुपमा का गुस्सा
बा प्रार्थना का ख्याल रखने के लिए वहां रहती है लेकिन सभी को खेलते हुए देखती है तो उनका भी मन हो जाता है कि वो इस खेल में हिस्स ले। ऐसे में प्रार्थना बा को जाने के लिए कहती है क्योंकि, वो यहां ठीक है और अपना ख्याल रख लेगी। बा भी खेलना शुरू कर देती है और इस बीच ही अनुपमा को भारती का फोन आता है और वो भारती से बात करती है। रजनी अपनी बेटी को लेकर इमोशनल हो जाती है लेकिन अनुपमा उसे समझाती है कि, यहां भी वो ठीक है। भारती अनुपमा को जल्द से जल्द आने के लिए कहती है। वही रजनी कहती है अनुपमा के आने के बाद धमाका करेगी साथ में बैठ कर। भारती रजनी से अपनी गलतफहमी को लेकर कहती है क्योंकि उसे पहले लगा था राजनीति के लिए वो कुछ भी कर सकती है। ऐसे में, रजनी कहती है उसे अब भरोसा रखने के लिए। प्रार्थना कुछ काम से बाहर आती है। प्रार्थना के पैरों में मंजा रहता है और उस पर फंस कर प्रार्थना गिर जाती है। जिसे सबसे पहले अनुपमा ही देखती है।
पराग और अनुपमा की बहस
बा ये सब में अपनी गलती बताती है और कहती है कि, उसे प्रार्थना को छोड़ कर नहीं जाना चाहिए। वसुंधरा कहती है गलती तो हुई है लेकिन आपसे नहीं हमारे से। हमें ही प्रार्थना को लेकर सोचना चाहिए था। हमें ही उसे यहां नहीं भेजना चाहिए था। अनुपमा कहती है उसे अभी प्रार्थना के बारे में सोचना चाहिए। गौतम बा को कहता है उसे प्रार्थना को लेकर जाने की जिद्द छोड़नी नहीं चाहिए। प्रार्थना के लिए पापा को मनाना चाहिए। इस बीच ही पराग और अनुपमा की बहस हो जाती है क्योंकि पराग लकड़ी से अंश को मारता है और उसे बीच में अनुपमा बचाने के लिए आती है। अनुपमा कहती है प्रार्थना की मर्जी रहेगी तो वो जा सकती है। ख्याल रख रहे है हम उसका और ये एक हादसा था सिर्फ। पराग अनुपमा को यही रुक जाने के लिए कहता है। क्योंकि वो यहां रहेगी तो ही प्रार्थना ठीक रहेगी। अनुपमा इस बात का वचन दे देती है। डॉक्टर प्रार्थना के लिए सेफ बताती है और कहती है ज्यादा उसे ध्यान देना होगा। पराग प्रार्थना के पास आकर उसे कहता है वो जल्द से जल्द लेकर जाएगा यहां से लेकिन प्रार्थना सिर्फ और सिर्फ अंश का नाम लेती है जिसे देखकर ख्याति और पराग इमोशनल हो जाते है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, अनुपमा को जसप्रीत का फोन आता है जिसे उसे पता चलता है कि, चॉल को तोड़ने के लिए कुछ लोग आ गए हुए है। प्रेम राही सभी के साथ वहां आते है और ऐसे में अनुपमा देखती है रजनी के साथ – साथ पराग भी वहां है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

