मन अतिसुंदर के बुधवार के एपिसोड में शकुंतला राध्या को उसके आंखों के सामने से जाने को कहती है। वह जब जा रही होती है तो निहारिका कहती है कि वह हल्दी मिटा देगी। इसके बाद निहारिका राध्या के रूम में जाती है उसकी आईडी लेने के लिये।
उस समय राध्या बाथरूम में अपनी हल्दी साफ कर रही होती है और निहारिका उसके अलमारी से लेकर घर जगह वह खोजती है। आखरी में उसे आईडी मिल जाती है पर पलंग के निचे चली जाती है। निहारिका एक डंडे की मदद से उसे बाहर निकालती है।
राध्या बाहर आने की कोशिश करती है तो दरवाजा नहीं खुलता। वह अंदर से मदद के लिए आवाज़ लगाती है तो एकता आकर उसे खोल देती है। राध्या बाहर आकर उस डंडे को देखती है और सोचती है यह यहां कैसे आया?
इसके बाद रजनी राध्या को उसके पहले मकर संक्रांति पर साड़ी देती है। वह दोनों आकर चावल और डाल यानी मकर संक्रांति की पूजा करते हैं। निहारिका भी वहां आती है तो रजनी उसको पूजा करने से रोक देती है यह कहकर कि यह बहु और बेटे का हक है।
इसके बाद प्रथम और अहम दोनों मिलकर पतंग उड़ाते हैं। पूरा परिवार उनके मुकाबले में इकट्ठा हो जाता है। बुलबुल अहम को उन तीनों के परिवार का पतंग बनाकर देती है। वहीं, वह प्रथम से कहती है कि वह उसके और चाची का नाम मिलाकर पतंग देगी।
बुलबुल ‘प्राध्या’ लिखकर प्रथम को पतंग देती है यह कहकर कि असली चाची तो राध्या ही है। निहारिका यह देखकर बहुत गुस्सा हो जाती है और राध्या के हाथ में पतंग को बर्बाद करना चाहती होती है और चक्कर का नाटक करती है कि राध्या पतंग बचा लेती है।
निहारिका जाकर मेहंदी लगवाती है और यहां प्रथम और अहम का पतंगबाजी का मुकाबला होता है। प्रथम हमेशा की तरह हारने वाला होता है कि राध्या उसका हाथ थाम लेती है और सही मौके पर अहम की पतंग काट देती है।
इसकी खुशी में प्रथम राध्या के गले लग जाता है और उसको धन्यवाद देता है। यह देखकर निहारिका आग बबूला हो जाती है। शकुंतला वहां आती है और निहारिका उसको भड़काती है।
शकुंतला सभी को मेहंदी की जगह पर बुलाती है। अहम पतंग लेने बाहर जाता है तो देखता है कि एक बड़ा सा संदूक वहां है। निहारिका के आदमी कहते हैं कि इसमें शादी का सामान है। उसी समय गन गिर जाती है तो एक आदमी उसको छुपा लेता है।
वहीं, निहारिका अहम से कहती है कि वह स्टोर रूम में सब सामान रखवा ले। सभी लड़कियों के हाथों में मेहंदी होती है और ज्योति निहारिका को खाना खिलाती है। उसे तीखा लगता है तो वह भागकर जाकर जग से पानी पीने लगती है। पानी पीते समय उसकी मेहंदी बिगड़ जाती है। शकुंतला उसपर चिल्लाती है।
शकुंतला राध्या से निहारिका की सैंडल लाने को कहती है। प्रथम उस समय अपना वॉलेट और राध्या दोनों को खोजता है। जब राध्य स्टोररूम में जाती है तो ज्योति को बेहोश पड़ी पाती है। वहीं, पीछे से राध्या को निहारिका का आदमी कुछ सूंघा देता है।
टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

