अनुपमा 14th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, अब वसुंधरा लगा रही है ख्याति पर इल्जाम।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत वसुंधरा से होती है। जहां वसुंधरा को अपने घरवालों को ही चिल्लाती है। जिसके बाद, ख्याति को वसुंधरा कहती है, कि उसे अब आर्यन का प्यार भुला गया है ?
अनुपमा का गुस्सा
ख्याति कहती है आर्यन के साथ- साथ वो प्रार्थना की भी मां है और वो उसका ही ससुराल है। जिसके बाद प्रार्थना को लेकर ख्याति अनुपमा का साथ देती है। ऐसे में शाह हाउस में तैयारियां चल रही होती है प्रार्थना के बेबी शावर की जिसके बाद सभी को लगता है कि कुछ भी गलत होगा तो, कोठारी उन्हें छोड़ने वाले नहीं है। अनुपमा किसी को भी चिंता करने से मना करती है और प्रार्थना सभी से माफी मांगती है लेकिन, अनुपमा कहती है उसकी कोई गलती नहीं है। उसे सिर्फ अपने बच्चे का ख्याल रखना होगा। वही दूसरी तरफ, गौतम पराग को कहता है कि, उसका बच्चा उस घर में नहीं पलने वाला है। उसे किसी भी तरह अपना बच्चा इस घर में चाहिए। गौतम को पराग थप्पड़ मार देता है और कहता है बेटी से उसे शिकायत ह लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि, वो किसी को कुछ भी बोल सकता है। राही को प्रेम समझाने की कोशिश करता है कि मम्मी ने जो भी किया है सही किया है। जिसके लिए उसे साथ देना चाहिए ना कि नाराज़ होना चाहिए। प्रेम और राही में इस चीज को लेकर बहस हो जाती है। लेकिन राही कहती है इसमें किसी की गलती नहीं है और सभी की अपनी – अपनी राय है। भारती रजनी से चॉल जाने की परमिशन मांगती है और रजनी उसे जाने के लिए कहती है। त्योहार के मौके पर रजनी नया धमाका करने के लिए सोचती है।
अनुपमा का त्योहार
राही और प्रेम अपने बच्चे को लेकर खुश इस बात पर सोचने लग जाते हैं कि, किस तरह से वो इस दुनिया में लेकर आएंगे। प्रेम कहता है वो पापा बने के लायक नहीं है। जिसके बाद राही उसे समझाती है और कहती है वो दुनिया का सबसे अच्छा पापा बने वाला है। अनुपमा को सभी लोग थी कुछ दिनों को रुक जाने के लिए कहते है ताकि, वो सब कुछ देख सकें लेकिन अनुपमा मना कर देती है। सभी के उदास चेहरे को देखकर अनुपमा कुछ दिन तैयार हो जाती है रहने के लिए। कोठारी परिवार को लेकर सभी को चिंता होती रहती है किस तरह राजा आ गया है परी के साथ इस घर में। वही दूसरी तरफ सभी पूजा की तैयारी करते है और राही की जमकर तारीफ। राही ने बहुत ही सुंदर तरीके से संभाला होता है काम जिसे देखकर हर कोई तारीफ करता है लेकिन वसुंधरा नहीं करती है। माही कहती है उसके पास इन सब चीजों के लिए टाइम नहीं है। ऐसे में प्रेरणा कहती है ऑफिस की ड्यूटी कुछ वक्त तक होती है लेकिन काम बहुत देर तक का होता है। वसुंधरा से राही कहती है, वो और अच्छी कोशिश करेगी। अणिमा के घर पूजा शुरू होती है के अभी लोग बांसुरी बजाते है। जहां अनुपमा अपने अनुज को याद करती है। पूजा के बाद तोशू वहां अपना पतंग लेकर आता है। जहां, वो बताता है कि, मै रियल एस्टेट का पतंग लेकर आया हूं। सब उसे देखकर हैरान हो जाते है। रियल एस्टेट की पतंग को देखकर सभी लोग पतंग और उसका मजाक बनाते है।

