31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

तू जूलिएट जट दी 13th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट : गुलाब लेगी हीर से बदला, रिचा ने उड़ाया मजाक

तू जूलिएट जट दी 13th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

कलर्स के सीरियल तू जूलिएट जट दी कि कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, हीर अब गुलाब को लेकर सोचती है कि अब पम्मी के जरिए वो लेगी बदला।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत नवाब और हीर से होती है। जहां नवाब हीर से मिलने के लिए उसके घर आता है और हीर उसे देखकर कंबल उस पर डाल देती है। ताकि वो उसका चेहरा ना देख सकें।

नवाब की नई मुसीबत

ऐसे में हीर जल्दी से वॉशरूम के अंदर चली जाती है और नवाब को उसकी आवाज सुनाई ना दे इसके लिए वो मुंह में कपड़े डालकर बात करती है। हीर से नवाब माफी मांगने आता है और हीर से कहता है उसे बीच रास्ते में ऐसे ही नहीं छोड़ना चाहिए। जिसके बाद वो कहती है यहां से चले जाने के लिए हीर को नवाब कहता है उसकी माफी उसके लिए बहुत जरूरी है ताकि उसका काम आगे बढ़ जाए। हीर नवाब को किसी भी तरह वहां से भगाने की कोशिश करती है और उसे कहती है कि उसने माफ कर दिया है। ऐसे में नवाब को हीर की आवाज सुनी सुनी लगती है और वो कहता भी है कि वो पहले भी कही मिले है क्या ? हीर कहती है शादी के वक्त ही मिले हुए थे। हीर को नवाब चिंता करने से मना करता है क्योंकि छे महीने में दोनों की जिंदगी अलग – अलग हो जाएगी। ऐसे में नवाब वहां से चले जाता है और हीर के पड़े समान को वो देखता भी नहीं है। हीर बाहर अपने बैग को देखती है और उसे लगने लगता है कि, कही नवाब ने उसका समान तो नहीं देख लिया हुआ है ?

गुलाब हुई परेशान

नवाब टीना के फार्महाउस में वापस आ जाता है और वो कहता है अपने दोस्त से कि हीर और थैलावती की आवाज सुनी – सुनी लगती है। ऐसे में, बोजू कहता है कि, दोनों पिंड की है इसलिए और दोनों नफरत भी करती है। हीर को लेकर नवाब को लगता है कही ना कही इसकी आवाज उसने सुनी हुई है। बोजू को नवाब बताता है कि टीना नवाब में। इंटरेस्ट है इसलिए वो वापस आ गया है। लेकिन, शर्त ये भी थी कि वो कभी भी थैलावती को परेशान नहीं करेगी। जिसमें बाद हीर को अगली सुबह नवाब फोन करता है और कॉलेज आने से पहले वो मिलना चाहता है। हीर अपना बैग लेकर जाती है लेकिन उसके कार्ड को रिचा ने ले लिया होता है। घर के नौकर से हीर हो ये बात पता चलती है और हीर रिचा से मांगने के लिए जाती है। लेकिन रिचा उसे देती नहीं है बल्कि गुलाब उसे नाश्ता करने को कहती है। हीर गुलाब को कहती है उसे कॉलेज जाने से कोई रोक नहीं सकता है। पैदल ही हीर कॉलेज के रास्ते से जाती है। जहां गुलाब उसका मजाक बनाकर आगे चली जाती है। नवाब भी उस रास्ते से आता है और कहता है, हीर को वो कॉलेज ड्राप कर देगा। गुलाब साइड मिरर से देखती है कि हीर और नवाब सतह में है। हीर के पास वापस आती है लेकिन हीर उसे सच नहीं बताती है बल्कि वो कहती है उसे पता है नवाब कहां है ? हीर गुलाब की गाड़ी से चली जाती है और कॉलेज जाने के बाद हीर गुलाब का मजाक बनाती है।

नवाब हीर की शर्त

पम्मी घर पर हीर के कपड़े की तारीफ करती है क्योंकि उसने कुछ दिन पहले ही लाए थे। वही गुलाब का घर पर रिचा मजाक बनाती है कि, क्या – क्या हो रहा है उसके साथ ? जो भी वो हीर के खिलाफ कर रही है सब उसका प्लान फेल हो रहा है। गुलाब पम्मी के लिए कपड़े भिजवाती है और कहती है ये जल्द से जल्द उसके लिए जाएगा। हीर के घर पर ये समान को देखकर सभी लोग खुश होते है और ऐसे में पम्मी हीर को थैंक यूं का मैसेज डालती है। हीर को लगता है उसने मदद की है इसलिए पम्मी ने मैसेज किया हुआ है। कॉलेज में अर्जुन हीर से लंच के लिए पूछता है जो अब नवाब को पसंद नहीं आता है। नवाब इस प्लान को फ्लॉप करना चाहता है और अर्जुन हीर दोनों ही लंच के लिए बैठते है। जहां दोनों की बातचीत परिवार को लेकर होती है और तब अर्जुन कॉफी लेने जाता है। जिसके बाद नवाब वहां आकर हीर को टेस्ट में मदद करने के लिए कहता है क्योंकि उसे जरूरत है। नवाब बताता है थैलावती के कहने पर हीर और उसे दोनों से माफी मांगी है उसने। हीर को समझ नहीं आता है वो किस तरह से मदद करेगी।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, नवाब हीर को बताता है कि, हीर गुलाब को जानती नहीं है। वो, बदला लेकर ही रहेगी अगर उन्होंने ठान ली तो, ऐसे में, गुलाब पम्मी के घर जाती है उसका रिश्ता तोड़ने के लिए।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें