31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

मन अतिसुंदर १२ जनवरी २०२६ रिटन अपडेट: शकुंतला ने ओमकार और मित्तल परिवार को किया इमोशनल ब्लैकमेल

मन अतिसुंदर के सोमवार के एपिसोड में रजनी राध्या से कहती है कि उसको क्या जरूरत थी यह कहने की कि वह उसकी सहेली की बहू है? राध्या ने कहा क्योंकि दादी की तबियत खराब है और वह नहीं चाहती कि उसकी वजह से उसे और तकलीफ हो।

रजनी ने मन-ही-मन कहा कि यह दुनियादारी के बारे में तुम नहीं समझती मैं कैसे तुम्हे समझाऊं? रजनी ने कहा अब तुम मेरी सहेली की बहू हो तो तुम्हे स्टोररूम में रहने की ज़रूरत नहीं है बल्कि अब तुम गेस्ट रूम में रहोगी।

वहीं, दूसरी ओर वृद्धाश्रम से दो महिलाएं आती हैं और शकुंतला के बारे में पूछती है। शकुंतला अपना सामान लेकर एयर सफेद साड़ी में बाहर आती है। वह प्रथम और सबसे कहती है कि वह वृद्धाश्रम जा रही है क्योंकि अब उसका यहां मन नहीं लगता।

प्रथम उसे जाने से रोकता है तो वह कहती है कि उसमें तो उसकी जान बस्ती है। प्रथम मना कर देता है जाने से। ओमकार उसे रोकने की कोशिश करता है। शकुंतला यानी दादी अहम से कहती है कि उसे उसकी शादी की सब यादें याद है लेकिन उसे प्रथम के शादी के बारे में कुछ नहीं याद है।

वह रजनी से कहती है कि यदि हम दोबारा निहारिका और प्रथम की शादी करवा दे तो इसके बाद अगर हमें परलोक भी सिधारना पड़े तो उसे कोई दिक्कत नहीं। रजनी कहती है कि यह शादी मुमकिन नहीं है क्योंकि उन दोनों की शादी हो चुकी है।

शकुंतला कहती है कि बस हमारे सहेलियों के मध्य में इन दोनों की शादी करवाएंगे बाकी ज़्यादा तामझाम नहीं करेंगे। इसके बाद शकुंतला नाटक करती है कि वह वृद्धाश्रम जा रही है।

दूसरी ओर ओमकार कहता है कि निहारिका और प्रथम की शादी होगी। दादी अपने कमरे में जाकर आराम करती है। वहीं, रजनी कहती है ओमकार से कि वह प्रथम और राध्या के बारे में भी सोची। शादी कोई खेल नहीं है। ओमकार कहता है कि उसकी माँ के लिए ही हम यह दिखावा कर रहे हैं बाकी कानूनन लिहाज से राध्या ही प्रथम की पत्नी है।

निहारिका शकुंतला के पास आकर कहती है कि वह पहले शादी की बात करने से पहले उससे पूछ लेती क्योंकि कानून की नज़र में राध्या ही प्रथम की पत्नी है। शकुंतला कहती है कि वह उन दोनों का डाइवोर्स करवा देगी।

राध्या निहारिका और प्रथम की खबर सुनकर अपने आपको रोक नहीं पाती और रोते हुए गलती से प्रथम को धक्का मार देती है। इसके बाद वह उससे माफी मांगती है। प्रथम उसे समझाता है कि यह महज नाटक है और कुछ नहीं। राध्या सोचती है कि आपका किसी और महिला को सिंदूर लगाना और मंगलसूत्र पहनाना नाटक होगा लेकिन हमारे लिए यह हमारी ज़िंदगी को बदलकर रख देगा।

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें