31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

बिंदी 12th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट: पूनम लाएगी सच सबके सामने ? बिनीता को हुआ शक

बिंदी 12th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

कलर्स के सीरियल बिंदी की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, अब माही और बिनीता के बीच हो रही है गलतफहमियां।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत माही से होती है। जहां, माही पूनम को लेकर परेशान होता है और बिनीता को पूनम से जुड़े कई समाने मिलते है।

बिनीता हुई इमोशनल

जहां बिनीता को पूनम को लेकर अब डर लग रहा होता है। बिनीता को पहले पूनम का चप्पल फिर फोन मिलता है। जिसके देखकर बिनीता हैरान हो जाती है। बिनीता दामिनी को फोन करती है और इमोशनल हो कर वो सारी चीजें बताती है। दामिनी पूनम को ट्रैक करने की कोशिश करती है और उसे पता चलता है कि, दामिनी उसके घर से दूर कही गई है। ऐसे में कार का नंबर लेकर बिनीता को देती है। बिनीता और माही दोनों ही प्रियंका को लेकर परेशान हो जाते है और दोनों पुलिस स्टेशन इस बात का पता लगाने जाते है। जहां माही पुलिस वाले पर गुस्सा करता है और उन्हें धमकी देता है कि जल्द से जल्द उसे पूनम को ढूंढना होगा।

बिनीता हुई इमोशनल

बिनीता माही को परेशान देखकर कहती है, कि क्या सच में माही परेशान हो रहा है ? या ये सब दिखावा है ? माही का दोस्त माही को प्रेस कांफ्रेंस बुलाने के लिए कहता है। वही पूनम की मां बिनीता से मिलने आती है। जहां बिनीता उनसे माफी मांगती है और कहती है वो उसकी जिम्मेदारी थी लेकिन वो संभाल नहीं पाई है। माही भी पूनम की मां से माफी मांगता है और कहता है, कि वो उसे ढूंढ लेगा। प्रेस कांफ्रेंस में पूनम को लेकर सवाल किए जाते हैं। जहां बिनीता भेष बदलकर वहां आती है और कहती है पहली बार ये नहीं हुआ है। बार – बार और हर साल कोई ना कोई गायब हुआ है। बिनीता का ये सवाल सुनकर सब हैरान हो जाते है और बिनीता ये सब माही को भी दिखाती है। तब तक माही, देखता है कि पूनम पीछे से आ रही है। पूनम की हालत काफी ज्यादा खराब होती है। जिसके लिए माही उसे पूछता है कुछ तो वो बताता नहीं है और बेहोश हो जाता है। पूनम को लेकर माही और बिनीता अकेले में जाते है। जहां बार – बार पूनम माही को ही देखती है और बिनीता को लगता है कि, माही ने ही कुछ किया है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, माही को जान से मारने के लिए एक शख्स को पैसे दिए जाते है और बिनीता ये देख लेती है। जिसके बाद उसे कहा जाता है अपने काम से काम रखने के लिए। बिनीता देखती है माही को कार की टक्कर लगने वाली है। जिसके लिए बिनीता अपनी जान पर खतरा ले लेती है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें