अनुपमा 12th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, जहां अनुपमा का गुस्सा अब फिर से वसुंधरा पर फूट जाता है।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अनुपमा से होती है। जहां अनुपमा वसुंधरा को समझाने की कोशिश करती है कि, प्रार्थना और अंश एक – दूजे के लिए बने हुए है।
अनुपमा का गुस्सा
दोनों को दूर करना सही बात नहीं होने वाली है। वसुंधरा ये सब के लिए कहती है कि, उसने फिर से अपना महा ज्ञान देना शुरू कर दिया है। जिसके बाद अनुपमा को वसुंधरा बीच के रिश्तों में आने से मना करती है और कहती है अगर वो इतनी सही होती तो आज, गौतम इस घर में रहता ही नही। माही के साथ उसकी शादी करवा कर वसुंधरा ने सही नहीं किया है। अनुपमा और वसुंधरा को प्रेम शांत होने के लिए कहता है और कहता है बाद में वो सारा सच बता देगा। ख्याति रस्म शुरू करने के लिए कहती है और पराग भी इस बात को ही सही करने के लिए कहता है। गौतम पराग से कहता है पहला गिफ्ट वही देगा। जहां गौतम अंश और प्रार्थना को पेपर देता है और इस पेपर में लिखा होता है कि, प्रार्थना का बच्चा जन्म के बाद यही रहेगा। इस बात के लिए अंश और गौतम के बीच बहस हो जाता है। जहां अब वसुंधरा कहती है प्रार्थना से कि उसे यही रहना होगा। क्योंकि शाह परिवार की कोई हैसियत नहीं है वो अपने बच्चे को पाल सकें। प्रार्थन कहती है अंश उसका पति है और गौतम का उसके बच्चे पर कोई भी हक नहीं है।
अनुपमा की परेशानी
जहां वो रहेंगे तीनों साथ रहेंगे। वसुंधरा इस बात के लिए राजी नहीं होती है और वो अनुपमा से कहती है ये वो कर क्या रही है ? वसुंधरा एक – एककर गिनवाती है कि उसके घर में है कौन जो प्रार्थना का ख्याल रखेगा ? गौतम प्रार्थना को उसके साथ चलने के लिए कहता है। जहां वो उसका हताश पकड़ लेता है। अनुपमा गौतम का हताश पकड़ लेती है और कहती है प्रार्थना का हताश छोड़ देने के लिए। अनुपमा को वसुंधरा कहती है यह घर का निजी मामला है। लेकिन, अनुपमा कहती है ये सब कोई पर्सनल मामला नहीं है। अनुपमा और प्रार्थना के लिए अंश इमोशनल हो जाता है और कहता है उसे कभी भी अपने पापा का प्यार नहीं मिला है लेकिन वो इस बच्चे को देना चाहता है इसके लिए ये सब ना ही करेंगे तो अच्छा है। अनुपमा वसुंधरा को चैलेंज देती है कि, वो प्रार्थना को लेकर जा रही है जिसमें हिम्मत है वो लेकर चले जाए। प्रेरणा ये सब देखकर बहुत खुश होती है। वही पराग अनुपमा को रोकता है और कहता है अनुपमा मुंबई चली गई तो प्रार्थना का क्या होगा ? अनुपमा कहती है, अंश है ना अंश रखने वाला है ख्याल। प्रार्थना का फैसला पराग सुनता है और वो कहती है इस बार वो यहां से टूटकर जा रही है। ख्याति से अनुपमा और प्रार्थना माफी मांगते है लेकिन ख्याति भी कहती है दोनों की बात को वो समझ रही है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, वसुंधरा प्रार्थना से कहती है उसे कोठारी हाउस में ही रहना होगा। लेकिन इस चीज के लिए वसुंधरा की बात नहीं सुनती है और अनुपमा कहती है पोता बहु को वो लेकर जा रही है जिसमें दम है वो रोककर दिखाए। वही पराग इस चीज के लिए कहता है अनुपमा जी के साथ जो भी है वो अनुपमा के साइड चले जाए लेकिन कोठारी परिवार से उसका रिश्ता नहीं रहेगा। धीरे – धीरे परिवार के सदस्य दो बंटवारों में बंट जाते है। जिसके बाद, प्रेम अपनी अनु मां को चुनता है और पराग राही से कहता है वो क्या सोच रही है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

