31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

अनुपमा 10th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट : पराग ने रखी घरवालों के सामने शर्त

अनुपमा 10th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, अनुपमा अब चाहती है रस्म में गौतम कोई तमाशा ना करे।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अनुपमा से होती है। जहां अनुपमा और सभी लोग रस्म की शुरुआत करते है और प्रार्थना माफी मांगती है सबसे कि उसके घरवालों को तमीज नहीं है लड़के वालों से कैसे बात करनी है ?

अनुपमा का गुस्सा

अनुपमा रस्म की शुरुआत करने को कहती है जहां सभी लोग आरती करते है और आरती के वक्त राजा और परी एकसाथ करते है। बा रोकने की कोशिश करती है लेकिन पराग उसे मना कर देता है। लेकिन वसुंधरा का गुस्सा शांत नहीं होता है। नीता अकेले में परी को लेकर जाती है और कहती है राजा से उसे दूर रहना होगा। डिजाइनर वो बन गई है उसे ही वो अपने बेटे की शेरवानी बनाएगी। अनुपमा वहां आकर परी के खिलाफ कुछ भी कहने के लिए मना करती है कहती है ये फैसला राजा और परी का हैं। दोनों को ही रहने दीजिए। वसुंधरा वहां आकर इशानी और उसके परवरिश पर सवाल उठाती है। जहां अनुपमा के साथ वसुंधरा की बहस हो जाती है। लेकिन पाखी उसे वहां आकर इशानी के बारे में कुछ भी कहने से मना करती है।

अनुपमा की परेशानी

अनुपमा पाखी को शांत करवाती है और कहती है अंश और प्रार्थना का आज का दिन बहुत ही अच्छा है कुछ भी उल्टा करने से उसे भी मना करती है। वसुंधरा को पराग शांत करवाता है और वसुंधरा कहती है हर बात पर अनुपमा का साथ देना जरूरी नहीं है। अनुपमा पूजा और रस्म शुरू करती है लेकिन, वसुंधरा अंश को पूजा पर बैठने के लिए मना करती है। वो कहती है, गौतम बैठेगा क्योंकि वही इस बच्चे का बाप है। गौतम जैसे ही बैठने जाता है अनुपमा कुर्सी हटा देती है और गौतम गिर जाता है। वसुंधरा कुछ कहती है उसे पहले ही अनुपमा उसे रोकती है और गौतम की आंखों पर पानी मारती है और उसे गलतफहमी दूर करने के लिए कहती है। गौतम वहां से उठकर पीछे चले जाता है। गौतम को अनुपमा का थप्पड़ याद आते रहता है। वही, वसुंधरा को अनुपमा कहती है, इस इंसान की जिदंगी में प्रार्थना और अंश की कोई जगह नहीं है। माही गौतम को शांत होने के लिए कहती है लेकिन गौतम कहता है इस बात का वो बदला जरूर लेगा। रस्म की शुरुआत राही से होती है। जहां राही दोनों को आशीर्वाद देती है और प्रेरणा कहती है पूजा में उसे बहुत ही ज्यादा मजा आ रहा है। धीरे – धीरे सभी ये रस्म पूरी करते है। लेकिन वसुंधरा अनुपमा को सोने के कंगन देने की बात करती है। हालांकि, अनुपमा इस चीज पर भी कहती है संस्कृति ही जन कच्चे धागे से शुरू हुई है तो, इसका अपमान कैसे कोई कर सकता है ? अनुपमा रस्म के साथ – साथ मां होने की जिम्मेदारी भी बताती है कि बच्चे जैसे – जैसे वो बड़े होते उनकी जिम्मेदारी भी बढ़ती जाती है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, वसुंधरा प्रार्थना को पेपर पर साइन करने के लिए कहती है। जिसमें वो कहती है बच्चा गौतम का होगा और वो कोठारी परिवार में रहेगा। अनुपमा इस चीज के लिए वसुंधरा की बात नहीं सुनती है और कहती है पोता बहु को वो लेकर जा रही है जिसमें दम है वो रोककर दिखाए। वही पराग इस चीज के लिए कहता है अनुपमा जी के साथ जो भी है वो अनुपमा के साइड चले जाए लेकिन कोठारी परिवार से उसका रिश्ता नहीं रहेगा।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें