27 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

अनुपमा 8th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट : अनुपमा और पाखी की बहस, प्रेम का टूटा विश्वास ?

अनुपमा 8th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, अब अनुपमा नहीं मानती है पाखी और दिवाकर के रिश्ते को।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अनुपमा से होती है। जहां अनुपमा दिवाकर का कॉलर पकड़कर उसे वहां से जाने के लिए कहती है लेकिन, पाखी अनुपमा को रोकती है और कहती है दिवाकर उसका होने वाला पति है।

अनुपमा का गुस्सा

अनुपमा पाखी को समझाती है कि, दिवाकर सही लड़का नहीं है और ऐसे में पाखी घरवालों को अपना दुश्मन बताती है और कहती है कभी भी उसे कोई समझ नहीं पाया है। इसलिए आज से वो भी घरवालों की बात नहीं सुनेगी। राही और प्रेम भी वहां आते है और अनुपमा को लेकर कहते है कि मां ने बिल्कुल सही कहा है। पाखी कहती है कॉलेज के टाइम से दिवालकर उसे बहुत पसंद करता था लेकिन आज तक उसने शादी नहीं की है। जिसके बाद अब, दोनों जल्द से जल्द शादी करना चाहते है। बा का गुस्सा पाखी पर रहता है और वो अनुपमा को कहती है किस तरह की ये बेटी है ? किसी भी काम की नहीं है।

पाखी की बतमीज़ी

राही सभी को बताती है कि, किस तरह से दिवाकर उसे परेशान करता था और इसके बाद दिवाकर कहता है लड़का होने के कारण राही पर उसका ध्यान था लेकिन पाखी उसकी जिदंगी में आ गई है अब उसे कुछ भी नहीं चाहिए जिदंगी से। दिवालकर को अनुपमा और राही थप्पड़ मारते है और पाखी दोनों को धक्का दे देती हैं। जिसके बाद घरवाले भी समझाने की कोशिश करते है लेकिन ऐसा होता नहीं है। वही दूसरी तरफ इशानी को लेकर पाखी को सोचने के लिए कहा जाता है क्योंकि, ये सब उस पर भी असर करेगा। अनुपमा की बात इशानी मानती है और कहती है पाखी को ऐसा कदम ना उठाए। अंश इस नाटक से परेशान हो जाता है और कहता है आज के दिन ऐसा कुछ नहीं हिना चाहिए अगर पाखी बुआ चाहती है ऐसा तो, यही सही कोठारी हाउस में जाकर ये सब नहीं होगा। अंश और सभी लोग तैयार होते है और अंश अनुपमा को तैयार होने के लिए साथ ही पाखी से अकेले बात करने को कहता है। गोदभराई को लेकर गौतम बहुत खुश होता है क्योंकि आज घर me बहुत सारे हंगामे होने वाले हैं। अनुपमा पाखी के कमरे में आती है। जिसके बाद अनुपमा उसे साड़ी के लाल जोड़े में देखती है। पाखी कहती है दिवाकर ने उसे ये सब दिया हुआ है। प्रेम राही को चिंता करने से मना करता है और कहता है। जो होगा दोनों साथ रहेंगे तो देख लेंगे।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, वसुंधरा फार्म हाउस के लिए निकलती है और घर वाले कहते है उन्हें कि आज गोद भराई है ऐसा वो नहीं कर सकते है। जायक बाद प्रार्थना कहती है, वो भी आएंगे फिर तो। दूसरी तरफ अंश अनुपमा से अपने मन का सवाल पूछता है। जहां अनुपमा कहती है अगर किसी को भी फैसले से ऐतराज या दुख न पहुंचे वही फैसला सही होगा। अंश खुश हो जाता है और अनुपमा कहती है क्या फैसला लेगा वो ? अंश कहता है गौतम को लेकर।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें