31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

मन अतिसुंदर ७ जनवरी २०२६ रिटन अपडेट: निहारिका और राध्या दोनों ने मैडम सुपरस्टार कम्पटीशन में लिया हिस्सा

मन अतिसुंदर के बुधवार के एपिसोड में दादी राध्या के सामने शर्त रखती है कि अगर वह इस कम्पटीशन में हार गई तो इस घर से चली जाएगी। रजनी डर के मारे मना कर देती है तो दादी राध्या का नाम काटने वाली थी।

उसी समय राध्या को निहारिका की बातें याद आयी जब उसने कहा था कि प्रथम उसका है और हमेशा उसका ही रहेगा और उसके सिंदूर और मंगलसुत्र का मज़ाक उड़ाया था। राध्या तुरंत दादी का हाथ पकड़कर कहती है कि उसे उनकी शर्त मंजूर है।

फ्लैशबैक में दिखाया जाता है कि दादी और निहारिका ने मिलकर यह प्लान बनाया था कि निहारिका इस कम्पटीशन में हिस्सा लेकर सर्वगुणसम्पन्न बहू बने। इसीलिए दादी ने राध्या को मजबूर किया कम्पटीशन में हिस्सा लेने के लिए क्योंकि वह जानती थी कि उसकी सास रजनी उसकी तरफदारी ज़रूर करेगी।

वहीं, निहारिका राध्या के कमरे में आकर उसे अंग्रेजी अखबार पढ़ने को देती है जो वह नहीं पढ़ पाती। निहारिका उसकी बेइज़्ज़ती करती है कि कल सभी को पता चल जाएगा घर में भी और प्रथम को भी कि तुम प्रथम की पत्नी बनने के लायक नहीं हो और बस मामूली सी नौकरानी हो।

वहीं, कम्पटीशन के दिन राध्या फोन में भोलेनाथ की तस्वीर को देखते हुए आज के लिए प्रार्थना कर रही थी कि वह अपने परिवार और प्रथम को छोड़कर नहीं जाना चाहती। प्रथम अंदर आकर देखता है कि फोन की लाइट बंद हो गयी है और वह उसे टच करके जला देता है।

वह उससे माफी मांगता है कि दादी की वजह से वह मंदिर में पूजा नहीं कर पा रही है। प्रथम राध्या को कुछ गिफ्ट देता है और चला जाता है।

दूसरी ओर ओमकार रजनी से कहता है कि इस कम्पटीशन में राध्या के हिस्सा लेने की वजह से उसने खुद के पैरों में कुल्हाड़ी मार ली है क्योंकि अगर दादी ने राध्या को बाहर निकाल दिया तो हम उसे वापस कैसे बुलाएंगे? रजनी गुस्सा होकर उसे कुड़सीयों पर कवर लगाने को कहती है और उन्हें चुप रहने को कहती है।

कम्पटीशन का समय आ जाता है और होस्ट एक एक करके महौल्ले की सभी बाहुओं को स्टेज पर बुलाता है। वह कहता है कि जो सभी राउंड्स जीतेगी और जिसके पास अंत में सबसे ज़्यादा पॉइंट्स होंगे वही इस मुकाबले को जीतेगी।

पहला राउंड होता है बैडमिंटन का। प्रथम ऑफिस जाने के लिए जिकलता है और सुनता है तो कहता है कि निहारिका तो बैडमिंटन स्टेट चैंपियन रह चुकी है। निहारिका एक एक करके सभी को हरा देती है।

यह देखकर रजनी राध्या को लेकर जाती है और उसे इस राउंड से बाहर निकलने को कहती है। राध्या कहती है वह ज़रूर खेलेगी। रजनी उसे लिए शूज लेकर आती है।

जब निहारिका और राध्या आमने सामने हो जाती हैं तो निहारिका इतने तेज़ से कॉक सर्व करती है कि वह राध्या के ऊपर से निकल जाता है। जब राध्या सर्व करती है तो वह कॉक वहीं गिर जाता है और सभी दर्शक देखकर उसपर हंसते हैं। प्रथम कहता है कि ऐसा लग रहा है जैसे राध्या ने आज पहली बार बैडमिंटन रैकेट हाथ में पकड़ा हो।

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें