मन अतिसुंदर के मंगलवार के एपिसोड में निहारिका तैयार हो रही थी कि उसने शीशे में राध्या को देखा और जान करके नाटक किया प्रथम को अपने करीब लाने का। उसने प्रथम को अपने करीब बुलाया और उससे कहा कि उसकी आंख में कुछ चला गया है।
उसने प्रथम को उसकी आंख में फूंक मारने को कहा। जैसे ही वह करीब आया प्रथम ने उसके ऊपर छिक दिया क्योंकि एकता उसके कमरे में लोबान लेकर आई थी। यह देखकर राध्या खुश होकर एकता का धन्यवाद देती है।
नीचे पूजा में राध्या भोलेनाथ से प्रार्थना करती है कि वह संकेत दें कि उनकी क्या इच्छा है। जैसे ही निहारिका और प्रथम खड़े होते हैं अभिषेक के लिए निहारिका के पैरों के पास एक सांप आ जाता है और वह कलश छोड़ देती है उसी समय राध्या वह कलश सम्भाल लेती है। दोनों एक साथ भोलेनाथ का अभिषेक करते हैं।
बाद में पता चलता है कि एकता की लड़की ने सांप यहां लेकर आई थी। दादी राध्या को बहुत गुस्सा करती है तब पण्डित जी कहते हैं कि इसने तो अनर्थ होने से बचा लिया। दादी कहती है इसकी वजह से तो हम शुद्धि करवा रहे थे।
पण्डित जी कहते हैं कि भगवान खुद हमें शुद्ध करते हैं हम कौन होते हैं उन्हें शुद्ध करने वाले। ओमकार अपनी माँ को समझाता है कि यह तो भगवान की इच्छा है।
बाद में निहारिका अपने बैग पैक करती है कि दादी आकर कहती है कि इस घर से वह नहीं बल्कि राध्या जाएगी और वह भी बहुत जल्द।
रजनी के घर एक पार्सल आता है और मोहल्ले के कुछ महिलाएं उसके घर आती हैं और उसे याद दिलाती है कि इस साल मैडम सुपरस्टार का कम्पटीशन उसके घर है। वह कहते हैं कि इस साल प्रथम की पत्नी यानी राध्या भी इसमें हिस्सा लेगी।
दादी सख्त मना कर देती है कि राध्या हिस्सा नहीं लेगी। वह राध्या की खूब बेइज़्ज़ती करती है और उसके वजह और पढ़ाई लिखाई पर टिप्पणी करती है। वह कहती है कि निहारिका इस कम्पटीशन में हिस्सा लेगी। निहारिका कहती है कि ऐसे कम्पटीशन में पढ़ाई लिखाई काम आती है।
रजनी कहती है कि स्त्री वह होती है जो हर सुख दुख में अपने परिवार के साथ खड़े रहे और रक्षा करे। दादी ने कहा एक शर्त पर राध्या हिस्सा ले सकती है कि यदि वह हार जाती है तो वह इस घर में नौकरानी का काम छोड़कर चली जायेगी।
टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

