अनुपमा 6th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, जहां अनुपमा अब भारती और वरुण का करती है स्वागत।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अनुपमा से होती हम जहां पाखी को लेकर अनुपमा सोचती है कि वो इतनी रात में किसे बात कर रही है ? अनुपमा को पाखी बताती है नहीं बल्कि, कहती है अपने काम से मतलब रखने के लिए।
अनुपमा का शक
अनुपमा को अब पाखी के तेवर बदले दिख रहे होते है। वही रजनी पराग से बात करती है और पराग पूछता है उसने पेपर पर साइन कैसे करवाए है ? रजनी ये सब बात अनुपमा से करने के लिए मना करती है और कहती है बस जो करना था उसने कर लिया है। पराग रजनी से कहता है कोई गलत काम तो नहीं किया है ना ? उसने रजनी कहती है वो अब उसे करने की जरूरत ही नहीं पड़ी है। पराग के घर गोदभराई की रस्म की बातें होती है और वसुंधरा नहीं चाहती है अनुपमा आए लेकिन पराग कहता है उसकी वजह से आज काम हुआ है तो हमें बुलाना चाहिए। वसुंधरा इस चीज को लेकर काफी परेशान रहती है। प्रेरणा को अनुपमा की मदद करनी होती है और अनुपमा के साथ – साथ सब्जी काट देती है। जिसे देखकर प्रेम भी हो जाता है हैरान।
वसुंधरा का गुस्सा
प्रेरणा और प्रेम को एकसाथ देखकर राही भी वहां आ जाती है और प्रेरणा उसे कुछ भी कहना बंद कर देती है। रजनी का वीडियो कॉल आता है और वो प्रेरणा को देखती है जिसे वो इमोशनल हो जाती है। रजनी वरुण को तैयार होने के लिए कहती है पकफेरे रस्म के लिए उसे जाना होगा। रजनी बस अपना काम किसी भी तरह से अब करवाना चाहती है। प्रेरणा की मदद करने वाले राही बाहर आती है और वो फोटो लेती है। जहां प्रेरणा कहती है कि, उसे चिंता करने की जरूरत नहीं है कि प्रेम और उसका रिश्ता क्या है हम दोनों सिर्फ एक दोस्त है और दोस्त ही सब उसके लिए सब कुछ है।
ख्याति ने बताया अनुपमा को सच ?
राही रजनी से नाराज होने की वजह पूछती है कि वो अपनी मां से नाराज क्यों है इतना ? प्रेरणा कहती है भारती और वरुण की शादी का भी ऐसा ही कुछ काम होगा ये उसे यकीन है। राही को बार – बार अब प्रेरणा की ये बात याद आती है। वही शाह हाउस में पाखी बहुत ही ज़्यादा हंस – हंसकर बातें करती है। जिसे अब बा पूछती है कि वो बात किसे कर रही है ? तब तक घर में ख्याति आ जाती है और ख्याति प्रार्थना की गोदभराई की बात करती है जिसे लेकर बा नाराज होती है। लेकिन अंश कहता है वो अब आयेंगे चिंता करने की बात नहीं है। अनुपमा के भारती वरुण सब आते है। जसप्रीत और भारती, अनुपमा तीनों ही इमोशनल हो जाते है। रजनी का जिस तरह भारती खयाल रखती है ये देखकर सभी हैरान हो जाते है। भारती के साथ – साथ अनुपमा को भारती वरुण की नजर उतारने को कहती है। अनुपमा को तभी पराग का फोन आता है और रजनी डर जाती है। राही रजनी के चेहरे को देखती है और से समझ नहीं आता है कि अचानक क्या हुआ है ? ख्याति अनुपमा से बात करती है और उसे निमंत्रण देती है कि, गोदभराई में उसे आना होगा। इस बीच ही ख्याति कहती है कि आपकी वजह से पराग जी का भी बहुत बड़ा काम हुआ है। ऐसे में पराग उसे ये सब बताने के लिए मना करता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, अनुपमा अपने बा के घर आती है। जहां अंश उसे सरप्राइस देता है और दूसरी तरफ, पाखी घर में दिवाकर को लेकर आ जाती है। जहां, दिवाकर को अनुपमा घर से बाहर जाने की बात करती है लेकिन पाखी कहती है वो कही नहीं जाने वाला है। दिवाकर उसका होने वाला पति है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

